@M4S:कोरबा मोबाइल में फ़ोन करके लोगो के एटीएम नंबर व पिन कोड हासिल करने वाले शातिर चोरों के कब्जे में गई रकम 24 घंटे में भीतर सूचना देने पर मिल सकती है। कोरबा में एक ऐसे ही मामले में पुलिस ने पीड़ित के करीब 90 फीसदी पैसे को रिकवर किया है। दरअसल 29 दिसम्बर को रामकुमार साहू के नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आता है। फ़ोन के दूसरी तरफ से व्यक्ति अपने को बैंक अधिकारी बताते उनके नए एटीएम को एक्टिवेट करने की बात कहते उसका नंबर हासिल कर लेता है। नंबर हासिल करने के बाद आरोपी शख्स उनको अपने झांसे में लेते उनके मोबाइल में प्राप्त ओटीपी भी हासिल कर लेता है। इसके बाद उनके मोबाइल में एक-एक तीन ट्रांजेक्शन के मैसेज आते है जिसमे 24900 रुपये निकाले जाने की बात रहती है। रामकुमार को समझते देर नहीं लगी कि उनको किसी ठग गिरोह ने शिकार बना दिया है लिहाजा उन्होंने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को देते कार्रवाई की मांग की। सिटी एस पी मयंक तिवारी ने मामले में गंभीरता दिखाते साइबर सेल को अलर्ट किया व निकाले गए रुपयों को ब्लॉक करवाया। सीएसपी मयंक तिवारी ने बताया कि आरोपियों ने रुपये 3 अलग अलग मोबाइल वॉलेट में ले रखा था चूंकि प्रार्थी वारदात के एक घटे के भीतर पहुंच गए थे लिहाजा हमने सभी कम्पनियों से संपर्क कर उनको फ्रॉड की जानकारी दी। जिसके बाद पीड़ित के खाते में 23 हजार से अधिक की राशि वापस हो गई है। मामले में टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर पीड़ित 24 घंटे में भीतर पुलिस को मामले की जानकारी दे दें तो चोरी गए पैसे वापसी के चांस काफी बढ़ जाते है। कई बार पीड़ित हफ़्तों तक पुलिस के पास नहीं आते है ऐसे मामलों में आरोपी तक पहुँचना व पैसे की रिकवरी थोड़ा मुश्किल हो जाता है
फ़ोन कॉल से ठगी के शिकार 24 घंटे में करें सूचित, मिल सकते है रुपए !
- Advertisement -