हाथी प्रभावित क्षेत्र का विधायक केरकेट्टा ने किया दौरा वन विभाग के अफसरों को तत्काल मुआवजा देने दिया निर्देश

- Advertisement -
कोरबा@M4S: पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा अपने सघन दौरा कार्यक्रम के तहत गांव-गांव पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में वे पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के सुदूर अंचल विधानसभा के आखिरी छोर पसान क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेलियामार के आश्रित मोहल्ला तलवामुड़ा पहुंचे। यहां हाथियों के द्वारा झमरोबाई उरांव तथा सुंदरलाल पिता जगबीर ख़लखो के मकान को तोड़कर चावल व धान को खाकर भारी नुकसान पहुँचाया गया है।
दौरे पर निकले विधायक को जैसे ही इसका पता चला तो वे वन विभाग के अधिकारियों के साथ हाथी प्रभावित परिवार वालों से मिलने पहुंचे। उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन विधायक ने दिया तथा वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीडि़त परिवार को हर संभव मुवावजा मिलना चाहिए।
इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों को टॉर्च का वितरण भी किया। विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि आनंद मित्तल, जुनैद खान, रमा, मानमती, सरोज अग्रवाल, शासत्री भी उपस्थित थे। इसके पश्चात विधायक पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत पुलाली गए जहाँ प्रोफेसर डॉ. फूलदास महंत के पुत्र के विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिए। विधायक के साथ मे महंत परिवार के समस्त अतिथि , कांग्रेस के कार्यकर्तागण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
।।।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!