कोरबा@M4S:कोरबा जिला के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात जारी है, बीती रात कटघोरा के सलिहाभांटा गांव में एक महिला और उसके दूधमूह बच्चे की जान काफी मुश्किल में बची, उत्पाती हाथी ने महिला को मारने के लिए दौड़ाया लेकिन हाथ में बच्चे को पकड़े होने के कारण वह भाग नहीं सकी और गिर गई, इस दौरान हाथी ने उसे घायल कर दिया और भाग गया, जैसे-तैसे महिला को बचाकर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसका उपचार जारी है, कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात अब और भी उग्र हो गया है जिससे ग्रामीणों की जान पर बन आई है, हाथियों को रोकने जरुरी उपाय नहीं अपनाए जा रहे हैं जिससे ग्रामीणों को दहशत के साए में रात गुजारनी पड़ रही है,इतना ही नहीं रतजगा कर लोग अपने जान माल की रक्षा कर रहे हैं, ,रात में पेड़ के नीचे ग्रामीण जब अलाव ताप रहे थे तब एक हाथी मौके पर पहुंच गया और उत्पात मचाने लगा, इस दौरान ग्रामीण मौके से भाग गए लेकिन सोनिया नाम महिला अपने एक माह के दूधमूहे बच्चे के साथ गीर गई, हाथी ने उसे मारने के लिए दौड़ाया जिससे वह जमीन पर बच्चे के साथ गिर पड़ी, मौत को सामने देखने के बाद भी महिला ने धैर्य नहीं खोया और अपने बच्चे की रक्षा करती रही इस दौरान हाथी ने उसे घायल भी किया और भाग गया,हम आपको बता दे कटघोरा वन मंडल में अलग अलग दल में हाथी घूम रहे है,वन मामला हाथियों को खदेड़ने में नाकाम साबित हो रहा है,