हाथियों ने रौंदी फसल, मकान को किया क्षतिग्रस्त

- Advertisement -

कोरबा@M4S; वनमंडल कटघोरा के केंदई रेंज अंतर्गत छिंदिया गांव में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। यहां बड़ी संख्या में घूम रहे हाथियों ने डेरा जमा दिया है। यह हाथी बस्ती में घुसकर लगातार उत्पात मचा रहे हैं और ग्रामीणों के बाड़ी व खेत में लगे फसलों को रौंदने के साथ ही घरों को भी ढहा दे रहे हैं जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। बीती रात हाथियों ने फिर बस्ती में घुसकर बाड़ी में लगे मक्का के फसलों को रौंद दिया। बाड़ी में मक्का को रौंदने के बाद हाथियों का दल खेतों में भी पहुंच गया था और वहां लगे धान के फसल को मटियामेट कर दिया। हाथियों द्वारा छिंदिया गांव में उत्पात मचाए जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला सुबह मौके पर पहुंचा और नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। इससे पहले भी हाथियों ने यहां जमकर उत्पात मचाया था और आधा दर्जन ग्रामीणों के घर को तोडऩे के साथ ही बड़े पैमाने पर फसलों को रौंद दिया था।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!