हाथियों ने रौंदी फसल, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी पसान रेंज में 43 हाथी कर रहे हैं विचरण

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S: जिले के कोरबा एवं कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। 43 की संख्या में कटघोरा के पसान रेंज में घूम रहे हाथियों के दल ने बीती रात एक बार फिर नवामुड़ा गांव में उत्पात मचाते हुए एक दर्जन ग्रामीणों के फसल को रौंद दिया जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

 


हाथियों का दल शाम होते ही जंगल से बाहर निकला और आधी रात को नवामुड़ा गांव के खेतों में पहुंचकर वहां पककर तैयार धान की फसल को रौंद दिया। हाथियों के रात में खेतों में पहुंचने और उत्पात मचाने की सूचना मिलने पर बीट गार्ड कौशल प्रसाद द्विवेदी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से हाथियों को खदेडऩे की कार्रवाई की। खदेड़े जाने पर उत्पाती हाथियों ने जंगल का रूख किया। इससे पहले हाथियों के इस दल ने सोमवार की रात इसी गांव में पहुंचकर दो ग्रामीणों के मकान को तोडऩे के साथ ही घरेलू सामानों को तहस-नहस कर दिया था। इतना ही नहीं हाथियों ने खेतों में पहुंचकर भारी उत्पात मचाया था। हाथियों के लगातार उत्पात से क्षेत्रवासी दहशत में हैं। इधर कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में भी हाथियों का उत्पात चल रहा है। यहां के कोसाबाड़ी में मौजूद 12 हाथियों के दल में से 11 हाथी बीती रात कोसाबाड़ी से निकलकर जंगल की ओर चले गए जबकि एक दंतैल अभी भी कोसाबाड़ी में घूम रहा है। चूंकि कोसाबाड़ी ब्लॉक मुख्यालय करतला के बिल्कुल करीब है अत: दंतैल के रिहायशी क्षेत्र में पहुंचने तथा नुकसान पहुंचाए जाने की संभावना को देखते हुए वन विभाग का अमला दंतैल की निगरानी में जुट गया है। रेंजर ने इसके लिए एक वनकर्मी की कोसाबाड़ी में ड्यूटी लगा दी है जो दंतैल की हर गतिविधियों की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!