धरमजयगढ़/रायगढ़@M4S:बीती रात धरमजयगढ़ वनमंडल के बोरो रेंज में हाथियों ने फिर तांडव मचाया, रात तकरीबन साढ़े आठ बजे हाथी ने एक दंपत्ति पर हमला कर दिया,जिससे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए,वहीं हाथी के हमले से उनकी 5 वर्षीया बेटी की मौत हो गई।
बता दें कि रायगढ़ जिले में बीते दो दशक से जंगली हाथियों का आतंक रहा है,इसमें मुख्य रूप से सबसे ज्यादा धरमजयगढ़ वनमंडल प्रभावित रहा है। विभाग द्वारा इस समस्या से निजात दिलाने के लिए किए गए अब तक के सारे प्रयास विफ़ल रहे हैं,बताया जा रहा है कि बीती रात 9 हाथियों का दल रूवाफूल परिसर के बिरहोर पारा के किनारे से गुजर रहा था,जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई,इसी बीच भागम-भाग के दौरान एक परिवार हाथियों के झुंड के सामने आ गया,जिससे हाथी भड़क गए और उन पर हमला कर दिया,हमले से एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाथियों का आतंक एक मासूम को मारा,दो गंभीर
- Advertisement -