कोरबा@M4S: कटघोरा वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। वनमंडल के केंदई रेंज में बीती रात हाथियों ने घर में सो रहे एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। वहीं हाथियों ने एक महिला को घायल कर दिया जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजनों को वन विभाग द्वारा 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में भारी दहशत है।
वन मंडल कटघोरा के अंतर्गत एतमानगर और केंदई परिक्षेत्र में 45 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इसी ने केंदई रेंज के लालपुर बीट के अंतर्गत बनखेतापारा और परला के लालमटापारा में जमकर उत्पात मचाया। इससे पहले हाथियों की गतिविधियों को लेकर लोग दहशत में थे। उन्होंने अपने स्तर पर सतर्कता के प्रबंध किये लेकिन बीती रात यहां हाथियों ने कुछ ऐसा किया कि घटना स्थल सहित आसपास के कई गांवों में भय का वातावरण बन गया। रात्रि में लालमटापारा में दंतैल हाथी पहुंच गया और मकान को तोड़ने की कोशिश जारी रखी। इसकी भनक लगने पर 55 वर्षीय मकान मालिक हरीसिंह पिता मानसिंह जान बचाने के लिए पीछे के रास्ते से भाग रहा था। उसी दौरान हाथी ने उसे दौड़ाने के बाद पटक दिया और मौके पर कुचल डाला। इस घटना में हरीसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण की मौत की जानकारी यहां के लोगों को हो चुकी थी, लेकिन वे चाहकर भी कुछ नहीं कर सके। इससे पूर्व एक अन्य घटना पिछली रात 8.30 बजे के लगभग गांव में यह घटना हुई। इसे उस दंतैल ने अंजाम दिया जो अपने दल से अलग होने के बाद यहां-वहां उत्पात मचाए हुए है। बनखेतापारा में दंतैल के घुसने के बाद यहां अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। गांव की गलियों में भय साफतौर पर देखा जा रहा था और लोग बचने के लिए यहां वहां भाग रहे थे। केंदई रेंज के बनखेतापारा में दंतैल ने राजू यादव की पत्नी बसंतीबाई 22 को सूंड़ से पकड़ लिया और उठाकर पटक दिया। कलेक्टर ने हाथी प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा कलेक्टर किरण कौशल हाथी प्रभावित मतदान केंद्र, जटगा, दमाऊकुंडा, सलिहाभांठा मतदान केंद्र का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से की बातचीत, कहा हाथियों से रहने सतर्क, वनविभाग की टीम को सतत निगरानी के निर्देश है, ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायत में 25-25 बड़े टार्च और सेफ्टी जैकेट देने एसडीएम को दिए निर्देश।
हाथियों का आतंक:केंदई वन परिक्षेत्र में हाथियों ने मचाया भारी उत्पात, हमले से एक वृद्ध की मौत, भाग रही महिला हुई घायल
- Advertisement -