हाथियों का आतंक:एक महिला की हाथी के हमले से हुई मौत,मासूम बच्ची घायल 

- Advertisement -

रिपोर्ट:मनहरण साहू 
कोरबा@M4S:कोरबा के कटघोरा वनमंडल हाथियों का आतंक लगातार जारी है, एतमानगर रेंज के सलिहाभाठा गांव के आश्रित गांव बोदरा पारा में इस समय लगभग 1 सप्ताह से 40 हांथीयों ने अपना डेरा जमाए हुए हैं। यहां पर बीती रात में हाथियों ने उत्पात मचाते हुए एक हाथी ने 25 वर्षीय चंद्रिका बाई रोहिदास को पटक कर मार दिया, साथ ही चंद्रिका बाई की बहन की बेटी 8 वर्षीय मंजू रोहिदास को भी घायल कर दिया, चंद्रिका बाई के पति ने बताया कि हाथी पिछले एक सप्ताह से यहां के पहाड़ में अपना डेरा जमाए हुए है शाम होते ही हाथियों का दल गाँव की तरफ आते है और फसलों के साथ साथ घरों का नुकसान भी करते है अभी तक चार घरों को क्षतिग्रस्त किये हैं उन्होंने यह भी बताया कि वन विभाग का हाथी मित्र दल द्वारा किसी प्रकार की कोई मदद नही की जाती है। आज उसी का नतीजा है कि उनकी पत्नी को अपनी जान चली गई, वन विभाग को इसकी सूचना दी गई और 112 को सूचना दी गई लेकिन केवल एक पुलिस मौके पर पंहुचा,घंटो तक वन विभाग का कोई अमला नहीं पंहुचा। वन विभाग की टीम सुबह गांव में पंहुच कर मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता 25 हज़ार दी गई,हम आपको बता दे की 40 हाथियों का दल पिछले एक साल से केंदई और एतमा नगर वन परिक्षेत्र में अपना डेरा जमाए हुए है, वन विभाग द्वारा किसी प्रकार का प्रयास हाथियों को भगाने का नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा फोन द्वारा सूचना देने पर भी समय पर नहीं पंहुच पाते है वह विभाग की टीम, केवल तात्कालिक सहायता राशि देकर वन विभाग अपना पल्ला झाड़ लेती है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!