- Advertisement -
कोरबा@M4S: जमीन और नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी के आरोपी शंकर रजक के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम हुंकरा स्थित मकान को पुलिस ने पिछले दिनों सीलबंद कर दिया था,पुलिस द्वारा मकान को सीलबंद किए जाने के मामले को लेकर हाईकोर्ट बिलासपुर ने कोरबा पुलिस ने जवाब तलब किया है, नटवरलाल शंकर रजक की पत्नी रोहिणी रजक की ओर से उसके अधिवक्ता निलेश श्रीवास्तव की तरफ से मकान को सीलबंद किए जाने के खिलाफ दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। हाईकोर्ट के प्रकरण क्रमांक डब्ल्यूपीसी 2111/2018 रोहिणी रजक विरूद्ध शासन की याचिका पर संज्ञान लेते हुए पुलिस से पूछा गया है कि किन नियमों के तहत शंकर रजक के घर को सील किया गया है। यह याचिका गत 25 जुलाई को दाखिल की गई थी। जिस
पर 30 जुलाई को सुनवाई हुई है। हाईकोर्ट ने कोरबा पुलिस को एक हफ्ते के भीतर शपथ पत्र के साथ जवाब प्रस्तुत करने आदेशित किया है।