बिलासपुर@M4S: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ (रिस्टोर) किया जा रहा है | सभी गाड़ियों को योजनाबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जा रहा है | इसी संदर्भ में बिलासपुर मण्डल से चलने/गुजरने वाली हसदेव एक्सप्रेस तथा बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कुल 16 गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है |
बिलासपुर मंडल की गाड़ियों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है
1. गाड़ी संख्या 18251 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 14 अगस्त 2022 से आगामी सूचना तक किया जाएगा | यह गाड़ी रायपुर से प्रत्येक रविवार, सोमवार एवं मंगलवार को 18.00 बजे छूटेगी तथा 18.31 बजे तिल्दा, 18.53 बजे भाटापारा, 19.50 बजे बिलासपुर, 20.22 बजे अकलतरा, 20.42 बजे जांजगीर-नैला, 20.56 बजे चांपा होते हुये 21.45 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी |
2. गाड़ी संख्या 18252 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 15 अगस्त 2022 से आगामी सूचना तक किया जाएगा | यह गाड़ी कोरबा से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को 06.35 बजे छूटेगी तथा 07.15 बजे चांपा, 07.26 बजे जांजगीर-नैला, 07.40 बजे अकलतरा, 08.20 बजे बिलासपुर, 09.13 बजे भाटापारा, 09.35 बजे तिल्दा होते हुये 10.35 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी |
उल्लेखनीय है कि गाड़ी संख्या 18250/18249 कोरबा-रायपुर-कोरबा के मध्य हसदेव एक्सप्रेस के पहले रैक का परिचालन सप्ताह में 03 दिन पहले से ही किया जा रहा है | दूसरे रैक का परिचालन रायपुर व कोरबा से क्रमशः 14 एवं 15 अगस्त 2022 से प्रारम्भ होगा | इस प्रकार हसदेव एक्सप्रेस का परिचालन उपरोक्त तिथि से दैनिक हो जाएगा जिसका सीधा लाभ कोरबा, जांजगीर, बिलासपुर क्षेत्र के लोगों को मिलेगा |
3. गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमूपैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 10 अगस्त 2022 से आगामी सूचना तक दैनिक किया जाएगा | यह गाड़ी बिलासपुर 16.40 बजे रवाना होगी तथा 16.53 बजे दाधापरा, 16.57 बजे चकरभाटा, 17.03 बजे बिल्हा, 17.09 बजे दगोरी, 17.17 बजे निपनिया, 17.28 बजे भाटापारा, 17.41 बजे हथबंद, 17.52 बजे तिल्दा, 17.57 बजे बैकुंठ, 18.05 बजे सिलयारी, 18.16 बजे माँढर, 18.24 बजे उरकुरा, 18.30 बजे डबल्यूआरएस होते हुये 18.55 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी |