कोरबा@M4S::कोरबा में 71 वें गणतंत्र दिवस समारोह मुख्य समारोह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित प्रिय दर्शनीय इंदिरा स्टेडियम में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया,छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर,परेड की सलामी ली,मुख्यमंत्री के नाम संदेश का वचन किया,देश,प्रदेश और जिला वासियो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये दी,विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने जिले के शहीद जवानों के परिजनों का शाल श्री फल देकर सम्मान किया,स्कूली बच्चो ने पी टी,रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी,विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकी निकाली गई, विधानसभा अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल सांस्कृतिक दलो को २१-२१ हज़ार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की,उत्कृष्ट कार्य के लिए लिए पुलिस जवान और अधिकारी और कर्मचारियों को मेडल और प्रसासनीय पत्र देकर सम्मानित किया,परेड में पहला स्थान महिला पुलिस बल,दूसरा शास्त्र बल,तीसरा सी जी सी आई एस एफ,सांस्कृतिक कार्यकम में एक लव्य छुरी को प्रथम पुरुस्कार,दूसरा निर्मला स्कूल,तीसरा कोरबी धतूरा को,झांकी में स्वास्थ्य विभाग प्रथम,शिक्षा विभाग को दूसरा पुरुस्कार,तीसरा वन विभाग को पुरुस्कार मिला।
हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 71 वा गणत्रंत दिवस समारोह,विधान सभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत ने किया ध्वजारोहण
- Advertisement -