कोरबा@M4S:1 अगस्त हरेली पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोरबा के व्यवसायिक मिलन शाखा के आग्रह पर ग्राम चुइया में वृहद रूप से लोगो के सम्मिलित प्रयास से 1000 आंवला व जामुन के साथ अन्य फलदार पौधों का रोपण किया गया,इस कार्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ताओं के अलावा अनेक संगठनों के लोग व दर्री, बाल्को,निहारिका, कोरबा क्षेत्र के नागरिक बंधुओं ने सहयोग दिया सर्वप्रथम कोरबा व निहारिका क्षेत्र के समस्त लोग बाल्मीकि आश्रम में एकत्रित हुए जहां उन्होंने ध्वज को प्रणाम करने के बाद ग्राम चुइया की ओर प्रस्थान किया वहीं बालकों क्षेत्र के लोग रूमगरा एयर स्ट्रिप पर एकत्र होकर चुहिया की तरफ प्रस्थान किए,250 से अधिक लोगो द्वारा देखा जाए तो कोरबा जिले में यह प्रथम अवसर था जब इतनी बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर गैर शासकीय कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण का कार्य किए।
वृक्षारोपण के पश्चात सभी लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पारंपरिक हरेली उत्सव को मनाया जिसमें ग्रामीणों द्वारा अपने ग्राम देवता व औजार व हल की पूजा की गई अंत में भारत माता की आरती के साथ या कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम को किशोर बुटोलिया जी , श्री चंद्रकिशोर श्रीवास्तव , सत्यनरायन सिंह,श्री रामिकशोर श्रीवास्तव, रामविलास पाल , कैलाश नाहक, करुण सिंह राजपूत, विजय गभेल, हितानंद अग्रवाल, आनंद रैकवार, का विशेष सहयोग प्राप्त हुए।
हरेली पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पौधा रोपण
- Advertisement -