कोरबा@M4S:हरेली तिहार के अवसर पर 01 अगस्त 2019 को जिला एवं विकासखंड मुख्यालय में छत्तीसगढ़ी परम्परिक खेल- गेड़ी दौड़, कबडडी, खो-खो, बिल्लस, फुगड़ी के आयोजन परिसरों का चिन्हाकन कर लिया गया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड कटघोरा अंतर्गत सांस्कृतिक भवन कटघोरा, पाली अंतर्गत शाउमावि पाली, करतला अंतर्गत शाउमावि करतला और विकासखंड पोड़ीउपरोड़ा अंतर्गत माध्यमिक शाला भांवर में प्रातः 8 बजे से खेलों का आयोजन किया जायेगा। प्रतिभागी विकासखंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर उक्त स्थलों में प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकते हैं।
इसी प्रकार जिला मुख्यालय अंतर्गत परम्परिक खेल -कबडडी, खो-खो, डा.भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम बाल्कोनगर,कोरबा में तथा गेड़ी दौड़, बिल्लस, फुगड़ी का आयोजन भवानी मंदिर प्रांगण छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर के पास कोहडिया कोरबा में प्रातः 08 बजे से किया जायेगा।
खेल प्रभारी ने आग्रह किया है कि समस्त विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, समस्त स्कूल, कालेज के छात्र-छात्राएं, समस्त खेल संघों के पदाधिकारी, खिलाड़ी, एन.सी.सी. कैडेटस, एन.एस.एस. के छात्र-छात्राएं, स्काउट गाईड तथा नेहरु युवा केन्द्र के सदस्य प्रातः 7.00 बजे तक प्रतियोगिता स्थल में उपस्थित होकर हरेली प्रतियोगिता आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
हरेली तिहार पर जिला और विकासखंड मुख्यालयों में पारंपरिक खेलों के लिए तय हुए परिसर
- Advertisement -