हरदीबाजार दीपका बाईपास मार्ग पर फिर एक घर का चिराग बच गई बुझने से

- Advertisement -

 

ऊर्जाथानी संगठन के मीडिया प्रभारी अपने संगठन की बैठक से घर वापसी के दौरान बाल बाल बचे सड़क दुर्घटना से

कोरबा@M4S:मीडिया प्रभारी ने कूदकर बचाई अपनी जान लेकिन मोटरसाइकिल का हुआ कचूमरऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे ने 11 सितंबर 2022 एक बजे नरईबोध के ऊर्जाधानी भूविस्थापित कार्यालय बैठक में शामिल होकर शाम करीबन 5:30 बजे हरदीबाजार दीपका बायपास मार्ग के बीच एसईसीएल के कांटा जहां ओल्ड दीपका के कोयला वाहन केजेसीएल निजी कंपनी के खदानों से कोयला ढुलाई कर एसईसीएल दीपका के द्वारा कांटा घर का निर्माण किया गया है वहीं पास में ही काफी भारी भरकम गाड़ियों का कतार लगा हुआ था करीबन शाम 5:30 बजे संगठन की बैठक से घर वापसी के दौरान ऊर्जाधानी संगठन के मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे अपनी निवास स्थान के लिए वापसी हो रहे थे तभी टेलर क्रमांक – CG 10 R 2701 तिवरता की रवि रोड लाइंस के ड्राइवर धनंजय के द्वारा लापरवाही करते हुये टेलर गाड़ी को अचानक मार्ग से दो पहिया वाहन के लिए एसईसीएल के द्वारा बनाया गया मार्ग है उसी समय तिवरता के रवि रोड लाइंस के ड्राइवर धनंजय के द्वारा आगे पीछे साइड शीशा बिना देखे लापरवाही करते हुये टेलर को मोड़ दिया जबकि ऊर्जाधानी संगठन के मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे ने अपने मोटरसाइकिल क्रमांक CG 12 BG 9902 न्यू गाड़ी प्लैटिना लगभग 23 दिन हुआ है और ट्रेलर ड्राइवर धनंजय को हॉर्न बजाते हुए संकेत दिया लेकिन ट्रेलर ड्राइवर धनंजय की लापरवाही से दो पहिया वाहन की ओर मोड़ दिया मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे ने अपनी जान को बचाने के लिए मोटरसाइकिल बाइक से कूद गये जान तो बच गई लेकिन मोटरसाइकिल का कचूमर बन गया ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अगर मोटरसाइकिल वाला व्यक्ति सूझबूझ से अपनी मोटरसाइकिल वाहन से कूदा नहीं होता तो आज सड़क दुर्घटना से एक परिवार की घर का चिराग बुझ गया होता लेकिन पीड़ित व्यक्ति की जान बच गई और मोटरसाइकिल का चकनाचूर हो गया ।

संगठन के मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे ने अपने ऊर्जाधानी संगठन के अध्यक्ष सदस्य व हिन्द कंपनी के जीएम परिवार वालों और अन्य लोगों को फोन के माध्यम से सूचित करने की कोशिश की लेकिन गनीमत है कि फोन की बैटरी खत्म हो गई जिससे सभी लोगों से संपर्क टूट गया लेकिन कुछ ही देर बाद हरदीबाजार के डॉक्टर मुस्कान बाईपास रोड से गुजर रहे थे महिलांगे ने डॉक्टर साहब को आवाज लगाया डॉक्टर मुस्कान वहां रुके और घटना की पूरी जानकारी लेते हुए अपनी मोबाइल फोन से सभी लोगों को सूचित किया साथ में कुछ देर के बाद घटना स्थल पर सभी पहुंच गए और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी अपने कोरबा मीटिंग से हादसा स्थल पर पहुंचे करीबन 3 घंटे तक तिवरता की रवि रोड लाइंस के टेलर व ड्राइवर धनंजय को रोक कर रखा और टेलर मालिक के द्वारा अपने मुंशी विजय को घटना स्थल भेजा रवि रोड लाइंस के मुंशी विजय ने मोटरसाइकिल के नुकसान को बनाने के लिए पूरा जिम्मा लिया और रवि रोड लाइंस के कैंपर में दुर्घटना ग्रसित मोटरसाइकिल को लोड कर अपने कब्जे में लिया तथा ललित महिलांगे जी को कहा कि गाड़ी का कागजात सुबह 9:00 बजे पेट्रोल पंप के पास ऑफिस है वहां पहुंचा दीजिए मोटरसाइकिल वाहन को बनाने के बाद न्यू मोटरसाइकिल देने की बात कही गई ।

इस पर ऊर्जाधानी संगठन के मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे ने मोटरसाइकिल बाइक पूरी तरह से चेचिस इंजन और उसकी बॉडी पूरी तरह खत्म हो गई है और तिवरता रवि रोड लाइंस के मुंशी विजय से कहा कि नई गाड़ी की मांग किया ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!