कोरबा@M4S:‘‘हम सब मिलकर स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करें। कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए हम अखंड, समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में योगदान करें। तिरपन वर्षों से देश की सेवा कर रहा बालको आज बुलंदी केजिस शिखर पर है उसका श्रेय बालको परिवार के प्रत्येक सदस्य को है। यहां के नागरिक और बालको एक-दूसरे के पर्याय हैं।’’
ये उद्गार बालको के निदेशक (धातु) दीपक प्रसाद ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बालकोनगर के डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित समारोह में व्यक्त किए। श्री प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने सलामी गारद का निरीक्षण कर मार्च पास्टकी सलामी ली। श्री प्रसाद ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियों ‘‘ उठो धरा के अमर सपूतों पुनः नया निर्माण करो जन-जन के जीवन में फिर से नई स्फूति – नव प्राण भरो ’’ के माध्यम से कहा कि स्वतंत्रता प्रत्येक मानव का जन्मसिद्ध अधिकारहै। हम सभी का यह दायित्व है कि जो लक्ष्य स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए रखे, उन्हें हम एकजुट होकर पूरी ईमानदारी से प्राप्त करने की दिशा में कार्य करें।
श्री प्रसाद ने पिछले दिनों भारी बारिश के कारण क्षेत्र में उत्पन्न असामान्य स्थितियों को सामान्य बनाने में योगदान देने वाले बालको परिवार के सदस्यों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में अति बारिश के कारण जल भराववाले क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों की हरसंभव मदद की गई। श्री प्रसाद ने कहा कि प्रचालन क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा एवं उनका स्वास्थ्य बालको की प्राथमिकताओं में शामिल है।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019 में बालको ने गर्म धातु उत्पादन, बिजली की कम खपत, फीनिश्ड और वैल्यू एडेड गुड्स के उत्पादन, फ्लाई ऐश यूटिलाइजेशन, वाणिज्य एवं वित्तीय प्रबंधन, डिजीटाइजेशन, टाउनशिप प्रबंधन, औद्योगिक सुरक्षा, हरित पट्टिका विकास आदि क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित किए। विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और व्यावसायिक संगठनों की मदद से जैव विविधता, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सुरक्षा के प्रति जागरूकताकी दृष्टि से अनेक अभियान संचालित किए गए।
संसाधनों के बेहतरीन प्रबंधन को देखते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बालको को अनेक पुरस्कार दिए गए। ग्रुप एमएएस द्वारा टीयर-1 कंपनी का दर्जा दिया गया। उत्कृष्ट मानव संसाधन प्रबंधन और कर्मचारी संतुष्टि के लिए ए.ओ.एन. बेस्टएम्प्लॉयर-2019, उत्कृष्ट मानव संसाधन प्रबंधन के लिए नौवां, सी.आई.आई. एच.आर. एक्सीलेंस अवार्ड, 19वें सी.आई.आई. एनर्जी एक्सीलेंस अवार्ड के तहत एनर्जी इफीशिएंट यूनिट अवार्ड तथा उत्कृष्ट ऊर्जा प्रबंधन के लिए गोल्डन पीकॉक अवार्ड, उत्पादन लागत कम करने के लिए वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के लिए चेयरमैन परफॉरमेंस ट्रॉफी, उत्कृष्ट सी.एस.आर. प्रबंधन के लिए 4 गुड सर्टिफिकेट तथा दैनिक जागरण सी.एस.आर. अवार्ड, आई.एम.सी. रामाकृष्णा बजाज नेशनलक्वालिटी एक्सीलेंस अवार्ड, उत्कृष्ट पर्यावरण प्रबंधन के लिए चोटिया खदान को मिसरीलाल जैन एनवायरमेंट अवार्ड के साथ ही सर्वेइंग, हाउसकीपिंग, पब्लिसिटी, प्रोपेगैंडा, सेफ्टी कॉन्शसनेस, स्टोरेज, ट्रांसपोर्ट एंड यूजेज ऑफ एक्सप्लोसिव पुरस्कार,बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री विकास शर्मा का ग्लोबल प्लेट्स द्वारा बेस्ट सी.ई.ओ. के रूप में नामांकन आदि महत्वपूर्ण उपलब्धियां रहीं। श्री प्रसाद ने बताया कि बालको के विभिन्न श्रमिक संघों के सहयोग से पहली बार समयपर 10वां एल.टी.एस. लागू किया गया।
सामुदायिक विकास के क्षेत्र में बालको की परियोजना कनेक्ट से लगभग 250 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। जलग्राम परियोजना से 646 एकड़ भूमि सिंचाई के दायरे में शामिल हो गई है। 285 एकड़ भूमि पर श्री पद्धति से खेती की जा रही है। ग्राम बेला मेंवेदांता एग्रीकल्चर रिसोर्स सेंटर की स्थापना की गई है। ‘दिशा’ नामक परियोजना जिला शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से संचालित है। इसका उद्देश्य महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को उत्तमस्वास्थ्य, शिक्षा आदि के प्रति जागरूक बनाना है। वेदांता स्किल स्कूल से अब तक 8000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण मिल चुका है। बड़ी संख्या में महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के जरिए आर्थिक रूप से सबल बनने मंे मदद दी जा रही है।कोरबा में एड्स के नियंत्रण के लिए ‘जागृति परियोजना’ के अंतर्गत काम जारी है। मैनपाट, कवर्धा और चोटिया क्षेत्र में ग्रामीण बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए ‘ममता परियोजना’ संचालित है। बच्चों को पोषाहार वितरित किए जा रहे हैं।बालको ने अपने चोटिया कोयला खान क्षेत्र के इक्कीस गांवों के तिरालिस आंगनबाड़ियों के सात सौ पच्चीस विद्यार्थियों को दो जोड़ी गणवेश, बयालीस स्कूलों के बाइस विद्यार्थियों को स्कूल बैग और सौ महिला स्वयं सहायता समूहों को स्टेशनरी प्रदानकिए। इसके साथ ही चोटिया में महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किया गया है। बालको संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्रों से अब तक साठ महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। चोटिया में नियमित रूप से चलित स्वास्थ्य शिविरों काआयोजन किया जाता है। अब तक लगभग सौ शिविरों से छह हजार नागरिक लाभान्वित हो चुके हैं।
मार्च पास्ट और पीटी ने बांधा समां: स्वतंत्रता दिवस समारोह में बालकोनगर के 15 स्कूलों के लगभग 1300 बच्चों तथा एन.आई.एस. सिक्योरिटी-1 के सिक्योरिटी प्लाटून ने भागीदारी की। एम.जी.एम. स्कूल के गौरव चंद्रा और बी.टी.एस. स्कूल कीउर्वशी बरेठ ने परेड का नेतृत्व किया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के श्री पी.बी. यादव परेड प्रभारी व बालकोनगर डी.पी.एस. के श्री एस.एन. शुक्ला पी.टी. प्रभारी थे।
श्री प्रसाद, निदेशक (ऊर्जा) श्री जी. वेंकटरेड्डी, निदेशक (बिजनेस एक्सीलेंस, परियोजनाएं, रिलायबिलिटी एवं अश्योरेंस) श्री अनुराग तिवारी, मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री रोहित सोनी, 1200 मेगावॉट विद्युत संयंत्र प्रमुख श्री आशुतोष द्विवेदी, एफ.एल.ए.प्रमुख श्री आर.के. धनचोलिया, बालको महिला मंडल पदाधिकारी श्रीमती स्वाति प्रसाद, श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती ईशिता मक्कड़, श्रीमती कुसुम तिवारी सहित अनेक पदाधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मानव संसाधनविभाग, सी.एस.आर., बिजनेस एक्सीलेंस एवं सिक्योरिटी विभाग की टीमों तथा मार्च पास्ट और पीटी ड्रिल में शामिल विद्यालयों और निजी सुरक्षा कंपनियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किए।
यूरोपियन मास्टर्स गेम्स-2019 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए निशानेबाजी में दो स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर बालको पावर सेल्स की सुश्री श्रुति यादव और बैडमिंटन में दो कांस्य पदक प्राप्त करने पर बालको परिवार की सदस्य श्रीमती मनीषी सिंह कोप्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में बालको के सिक्योरिटी प्रमुख श्री अवतार सिंह, कंपनी संवाद एवं सी.एस.आर. प्रमुख श्री आशीष रंजन, औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण सह महाप्रबंधक श्री अजय शर्मा, बालको अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेकसिन्हा, टाउनशिप प्रमुख श्री जेजी विश्वनाथ, ऊर्जा सह महाप्रबंधक श्री नीरज त्रिवेदी और कॉरपोरेट अफेयर्स सह महाप्रबंधक श्री अमित सिंह, अनेक बालको अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न श्रमिक संघों के पदाधिकारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि और उनकेपरिवारजन मौजूद थे।
बालको के मानव संसाधन-कर्मचारी संबंध (लीड) श्री शुभदीप खान ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन श्री केशव चंद्रा, श्री प्रियरंजन त्रिवेदी और श्री व्यास नारायण सिंह ने किया।