300 बालको कर्मचारियों और ठेका कामगारों ने की ‘सुरक्षा के गोठ’ कार्यक्रम में भागीदारी
कोरबा@M4S:बालको में धातु उत्पादन से जुड़े कर्मचारियों और ठेका कामगारों के साथ सुरक्षा संबंधी जानकारियों और अनुभव साझा करने की दृष्टि से बालको केऔद्योगिक सुरक्षा विभाग की मेटल सेफ्टी टीम ने ‘सुरक्षा के गोठ’ कार्यक्रम आयोजित किया। बालको की एल्यूमिना कैंटीन में आयोजित कार्यक्रम में बालको प्रबंधन नेप्रतिभागियों को सुरक्षा मानदंडों से संबंधित प्रदर्शन की जानकारी दी। बालको कर्मचारियों और ठेका कर्मचारियों ने शॉप फ्लोर पर आने वाली सुरक्षा संबंधी चुनौतियों सेअवगत कराया। उन कर्मचारियों और ठेका कामगारों को पुरस्कार दिए गए जिन्होंने विभिन्न सुरक्षा मानदंडों के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किए।
बालको के निदेशक (धातु) दीपक प्रसाद, एफ.एल.ए. प्रमुख आर.के. धनचोलिया और पॉट लाइन प्रचालन प्रमुख निकेत श्रीवास्तव ने अपने संदेश में कहा कि हमकार्य संबंधी जोखिमों का पूर्व आंकलन सुनिश्चित करें। सही योजना बनाकर ही हम अपने कार्य और संयंत्र को सुरक्षित बना सकते हैं। अपने प्रत्येक कार्य में सुरक्षा मानदंडों कापालन करें। अधिकारियों ने कहा कि एक-दूसरे के अनुभवों को साझा कर हम सुरक्षा संबंधी तैयारियों को अधिक पुख्ता बना सकते हैं। इस अवसर पर एल.आई.पी.एल. टीम के सदस्यों ने सुरक्षा प्रहसन की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने अति आत्मविश्वास और सुरक्षा के प्रति लापरवाही के परिणामस्वरूप होने वालीदुर्घटनाओं तथा उनसे बचाव की जानकारी अपने बेहतरीन अभिनय के माध्यम से दी।
वित्तीय वर्ष 2019-20 की प्रथम तिमाही के लिए ‘बेस्ट डिपार्टमेंट’ का पुरस्कार रॉडिंग को दिया गया। मेसर्स एल.आई.पी.एल. को ‘बेस्ट कॉन्ट्रैक्टर’ के पुरस्कार से नवाजा गया।‘बेस्ट सेफ्टी इनिशिएटिव’ के लिए विभिन्न टीमों और व्यक्तियों को पुरस्कार दिए गए।