सड़क मरम्मत की मांग को लेकर सड़क में उतरे जनप्रतिनिधि किया चक्काजाम

- Advertisement -

रिपोर्ट:राजेश साहू
कोरबा@M4S:कोरबा के सराई सिंगार बजरंग चौक से दीपका थाना तक सड़क की मरम्मत कार्य व पानी छिड़काव, स्ट्रीट लाइट को बनाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोलते हुए दिया धरना,4 घंटा तक चला चक्का जाम के बाद त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आंदोलन हुआ ख़त्म हुआ, दरअसल एस ई सी एल दीपका व गेवरा प्रबंधक की अनदेखी को लेकर हरदी बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के सराई सिंगार आमगांव चौक के पास क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ गांव के सरपंच, क्षेत्र के जनपद व जिला पंचायत सदस्य सहित ग्रामीणों के द्वारा हरदी बाजार के मुख्य मार्ग चक्का जाम कर एक दिवसीय आंदोलन किया गया, इसमें क्षेत्र के सभी सरपंच ,पंच व जनपद सदस्य की अगुवाई में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और चक्काजाम किया गया,जो सराई सिंगार बजरंग चौक से दीपका थाना तक जर्जर सड़क बनी हुई है,जिसमे धूल डस्ट होने की वजह से पानी के छिड़काव नहीं किया जा रहा है, साथ ही स्ट्रीट लाइट नहीं जलता है, धरना में बड़ी संख्या लोग शामिल हुए, लोगों की सुरक्षा को लेकर हरदी बाजार पुलिस प्रभारी रमेश पांडे सहित कुसमुंडा थाना प्रभारी सनत सोनवानी व दीपका थाना प्रभारी हरीश तांडेकर अपनी टीम के साथ मौजूद रहे, एसईसीएल की ओर से डी के सिंह स्टाफ ऑफिसर दीपका, जी दुर्गा प्रसाद क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक दीपका, एस मेहता स्टाफ ऑफिसर सिविल दीपका, सिद्धार्थ जोशी क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एसईसीएल गेवरा, प्रसासनिक अधिकारी हरदी बाजार नायब तहसीलदार प्रांजल मिश्रा की उपस्थिति थे, लगभग 4 घंटा तक धरना प्रदर्शन और चक्का जाम आंदोलन होने के बाद लिखित में आश्वासन एसईसीएल की ओर से दिया गया तब कहीं जाकर आंदोलन खत्म हुई इस दौरान 4 घंटा तक कोयला परिवाहन ठप रहा,
इस संबंध में हरदीबाजार के नायब तहसीलदार प्रांजल मिश्रा ने बताया कि एसईसीएल के द्वारा लिखित पत्र ग्रामीणों को सौंपा गया है इसमें लिखा गया है कि जल्द से जल्द तत्काल पानी के छिड़काव किया जाएगा सड़क की मरम्मत जल्द की जाएगी स्ट्रीट लाइट में सुधार किया जाएगा, जो डिवाइडर दोपहिया वाहन के लिए बनाया गया है उसे जल्द ही चौड़ीकरण किया जाएगा इन सब मांगों को लेकर एसईसीएल प्रबंधक की ओर से लिखित पत्र ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है जल्द ही इनकी मांग पूरा होगी इसके लिए हम लोग भी पूरी तरह से प्रयास करेंगे क्योंकि यह जनहित की कार्य है,धरना प्रदर्शन अंदोलन में जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, जनपद संघ जिला उपाध्यक्ष प्रभा सिंह तंवर, जनपद सदस्य अनिल टंडन, भवानी राजेश राठौर,उत्तम पटेल , मुकेश जायसवाल, हरदी बाजार सरपंच अनसुईया युवराज कंवर, निशु राकेश राज , बृज कुंवर कंवर, व पंच, उपसरपंच सहित क्षेत्र के जनपद सदस्य व सरपंच व आम नागरिकों ने इस चक्का जाम व धरना प्रदर्शन में अपना सहयोग दिया खास तौर पर क्षेत्र के उर्जा धानी भू स्थापित कल्याण संघ समिति व भीम रेजिमेंट के सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!