स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2019 का आयोजन,राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने बल्लेबाजी कर किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

- Advertisement -

कोरबा@M4S:स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2019 का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बल्लेबाजी करते 9 दिनों तक चलने वाले प्रतियोगिता का आगाज किया। इस दौरान कोरबा महापौर रेणु अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

खिलाड़ियों को संबोधित करते राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि 14 वर्षो से जारी यह क्रिकेट प्रतियोगिता न केवल एक सामान्य क्रिकेट है बल्कि यह नए पत्रकारों को स्व. मेहता के पद चिन्हों पर चलने का जरिया भी है। बहुत खुशी का विषय है कि वे अपने वरिष्ठ पत्रकार स्व. केशवलाल मेहता को याद करते उनके याद में आयोजन करते है। जिस समय स्व. केशवलाल भाई पत्रकारिता करते थे और आज की जो पत्रकारिता है उसमें काफी अंतर है। औधोगिक नगरी कोरबा में तब सीमित पत्रकार हुआ करते थे, केश्वभाई की कार्यशैली काफी विशिष्ट थी। मुझे हर वर्ष इस आयोजन में आने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कोरबा के विकास की बात करते कहा कि मेरे ही साडा अध्यक्ष रहते कोरबा में स्टेडियम की सौगात मिली अब महापौर की पहल पर यहां सुसज्जित मंच का निर्माण किया गया है। आने वाले पांच सालों में हम कोरबा का समुचित विकास करेंगे साथ ही खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाएंगे।


इसके बाद उन्होंने आज होने वाले मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। शुभारम्भ मौके पंर सीएसईबी कोरबा पूर्व व लैंको XI के मध्य मैच खेला गया। स्व. केशवलाल मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 1 मार्च को होगा। इन 9 दिनों में एसईसीएल, प्रशासन इलेवन, एस पी 11 सहित 14 टीमों के बीच भिड़ंत होगी। कोरबा निगम महापौर रेणु अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुए प्रतियोगिता के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, श्यामनारायण सोनी, पार्षद दिनेश सोनी, मनहरण राठौर, मनीष शर्मा, महेंद्र सिंह चौहान, सीताराम चौहान, रामगोपाल कुर्रे, महेश अग्रवाल, देवीदयाल सोनी, वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ केडिया, कोरबा प्रेस क्लब संरक्षण कमलेश यादव, अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर,सचिव मनोज ठाकुर, उप सचिव पुरुषोत्तम दुबे, विजय दुबे, धीरज दुबे, वरिष्ठ पत्रकार किशोर शर्मा, नरेंद्र मेहता, राजेन्द्र मेहता, रणविजय सिंह, कृष्णा राठौर, दुर्गेश श्रीवासतव, कैलाश यादव, रेणु जायसवाल सहित काफी संख्या में।पत्रकार व खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!