कोरबा@M4S:भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल हक के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान अंतर्गत संचालित किये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 12 नवम्बर को आयोजित मतदान संकल्प कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, नवीन मतदाताओं एवं युवाओं ने अनिवार्य मतदान करने का संकल्प लिया। वृद्धजनों के लिए प्रशांति वृद्धा आश्रम सर्वमंगला नगर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित जिला स्वीप नोडल अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों को एक-एक वोट का महत्व बताते हुए मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। स्वीप के नोडल अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों को मतदान करने के लिए दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। एमपी नगर निहारिका रोड में आयोजित युवा मतदाता संकल्प कार्यक्रम में उपस्थित नवीन युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री सिंह ने पहली बार वोट करने वाले युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया कि मतदान केन्द्रों के परिसर में वोटर सेल्फी जोन स्थापित किया जा रहा है जहां मतदाता मतदान करने के पश्चात अपनी सेल्फी फोटो खींचकर अपने इपिक नंबर एवं विधानसभा क्षेत्र का नाम अंकित करते हुए अपने फेसबुक एवं ट्वीटर पर हैज छत्तीसगढ़ वोटर के साथ एटदरेट सीईओछत्तीसगढ़ को टेग कर पोस्ट करेंगे एवं ईमेल – [email protected] में भेजेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 05 उत्कृष्ट सेल्फी का चयन कर आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। मतदाता संकल्प कार्यक्रम में कोरबा जिले के डिस्ट्रीक्ट आइकाॅन मो. जाकिर हुसैन, बीरू यादव, अक्षय दुबे सहित स्वीप कैम्पस एम्बेसडर, युवाजन, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन सहित जिला लोक शिक्षा समिति कोरबा के कर्मचारी उपस्थित थे।