कोरबा@M4S:दिनांक 14 अगस्त को कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों द्वारा कोरबा जिला में पहली बार जेल के बंदियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने देश भक्ति से प्रेरित गीतों जश्न ए आज़ादी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथियों के रूप में कोरबा एसडीएम श्री मनीष साहू, जेल अधीक्षक श्री अजय बाजपेयी, सब इंस्पेक्टर राजेश तिवारी एवं डॉ एम पी राठौर की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुवात में एसोसिएशन के अध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन, सचिव डॉ गिरीश केशकर, संगठन सचिव सिमरन कौर एवं संरक्षक दिलीप वर्मा के द्वारा आजादी के शहीदों और उनकी कुर्बानियों पर प्रकाश डाला गया। देश भक्ति गीतों का प्रारंभ सार्थक मिश्रा द्वारा वंदेमातरम की गीत से किया गया तत्पश्चात हरीश शुक्ला ने छोड़ो कल की बातें, ज़ाकिर हुसैन ने अब कोई गुलशन न उजड़े, राम प्रवेश पाल ने देखो वीर जवानों, संरक्षक गुलशन अरोरा एवं रूबी सागर ने धरती सुनहरी अम्बर नीला, डॉ गिरीश केशकर ने ऐ मेरे प्यारे वतन, मीना सोनी ने ऐ मेरे वतन के लोगों, सिमरन कौर ने हर करम अपना करेंगे, जयनारायण राठौर ने मेरे साथी, संदीप शर्मा ने मेरे देश की धरती, टी आई राजेश तिवारी ने होठो पे सच्चाई रहती है और सार्थक एवं सपना राजपूत के द्वारा ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर शमा बांध दिया। नाइंटी सिंह द्वारा गानों पर कोरियोग्राफी कर कार्यक्रम को आकर्षक रूप दिया गया। कोरबा जिला जेल में देश भक्ति गानों की इस तरह की प्रस्तुति पहली बार हुआ इससे वहां मौजूद बंदी उत्साह एवं देश प्रेम से सराबोर हो गए। पूरे कार्यक्रम में कोरबा टी आई श्री दुर्गेश शर्मा जी का विशेष योगदान रहा
कार्यक्रम का सफल संचालन कोल इंडिया आर्टिस्ट दिलीप वर्मा एवं प्रियंका मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के सदस्य सुनील मानिकपुरी, हरिराम पटेल सहित जेल स्टाफ एवं बड़ी संख्या में जेल बंदी उपस्थित रहे।