स्थैतिक निगरानी एवं उड़नदस्ता दल ने कोरबा में 21, पाली-तानाखार में 09, रामपुर में 07 और कटघोरा में 05 प्रकरणों में कार्यवाही

- Advertisement -

कोरबा@M4S:विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत स्थैतिक निगरानी एवं उड़नदस्ता दल द्वारा जिले में विभिन्न राजनैतिक दलों के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों पर कुल 42 प्रकरणों पर कार्यवाही की गई है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र रामपुर में सात, कोरबा में 21, कटघोरा में पांच एवं पाली-तानाखार में नौ प्रकरण शामिल हंै। दर्ज प्रकरण में विभिन्न राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों सहित निर्दलीय उम्मीदवारों के विरूद्ध शिकायत तथा बिना अनुमति के चुनाव प्रचार सामग्री का वितरण, प्रचार-प्रसार करना, बकरा-भात भोज आदि शामिल है। स्थैतिक निगरानी एवं उड़नदस्ता दल द्वारा की गई कार्यवाही से संबंधित प्रकरणों को नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण समिति, नोडल अधिकारी आचार संहिता को पे्रषित किया गया है। जांच में जप्त सामग्रियों को संबंधित थाना के सुपुर्द किया गया है।
स्थैतिक निगरानी एवं उड़नदस्ता दल द्वारा विधानसभा रामपुर में वाहन स्वामी पे्रमशंकर चैधरी से एक लाख रूपये की जप्ती, भाजपा प्रत्याशी के कक्ष में छत्तीसगढ़ी नृत्य कराने, छजका जे 10-10 नग फ्लैक्स एवं होर्डिंग्स, भाजपा द्वारा ग्राम जामबहार में बिना अनुमति नुक्कड़ नाटक का आयोजन, नूर मोहम्मद के द्वारा ग्राम जिल्गा में मस्जिद निर्माण हेतु 5101 रूपये दान देने, वाहन चालक दिनेश सोनी से भाजपा से संबंधित तीन बंडल झंडा, 200 नग तोरण, 08 बंडल पाम्पलेट, 16 नग कट आउट, ग्राम रजगामार एवं ओमपुर कालोनी में भाजपा कार्यकर्ता पंचराम आदित्य एवं गोविंद सिंह के घर चुनाव प्रचार हेतु साड़ी रखे होने की सूचना पर कार्यवाही की गई।
कोरबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत माटी मंच कोरबा अंतर्गत अमरनाथ अग्रवाल से कपड़े के थैले की जप्ती, कांगे्रस पार्टी का 50 नग झंडा, सार्वजनिक स्थानों से झंडे निकालने की कार्यवाही, भाजपा का प्लास्टिक की बोरियों में भरा चुनाव प्रचार सामग्री, एक लाख 47 हजार रूपये कीमत की भाजपा का चुनाव प्रचार सामग्री, चार लाख 76 हजार रूपये कीमत की कांगे्रस की चुनाव प्रचार सामग्री, निर्दलीय प्रत्याशी विशाल केलकर से दो नग फ्लैक्स, कांगे्रस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल के पक्ष में एलईडी के माध्यम से बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार करना, छजका जे का 425 नग बांस का झंडा, कांगे्रस द्वारा परसाभाठा में मांसाहारी एवं शाकाहारी भोज का आयोजन, कांगे्रस अंतर्गत सौरभ अग्रवाल से बर पारा कोहड़ियों में 30 नग झंडा, कांगे्रस के जयसिंह अग्रवाल द्वारा भवानी मंदिर बालको में सौ लोगों को इकट्ठा कर बिना अनुमति के सभा करना, कांगे्रस पार्टी का 200 नग पर्ची, 50 नग गमछा, 25 नग झंडा, 50 नग तोरण, राजीव नगर कुंआ पारा में कांगे्रसी पार्षद वीरसाय धनुवार के द्वारा भोज का आयोजन, छजका अंतर्गत श्रीमती कविता भार्या के मकान में महिला समिति एवं माही महिला स्वसहायता समूह श्यामनगर लाटा में 50 महिलाओं को इकट्ठा कर बिना अनुमति सभा करने पर कार्यवाही की गई है।
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भाजपा एवं कांगे्रस से संबंधित चुनाव सामग्री, वाहन क्रमांक 07 बीएफ 6253 से 17 हजार 500 नग झंडा, सात हजार 500नग टोपी, एक लाख 29 हजार नग तोरण, 12 हजार 500 नग बिल्ला, 42 सौ नग गमछा जिसमें दो लाख 25 हजार 750 भाजपा और 99 हजार 400 रूपये कांगे्रस पार्टी का आंका गया। वाहन क्रमांक सीजी12 वाय 925 छजका जे से संबंधित 200 नग कैलेंडर, 15 नग पाम्पलेट, पांच नग फ्लैक्स, 28 नग स्कार्फ, 6 नग बैंड, भाजपा अंतर्गत 6 नग झंडा, दो नग पाम्पलेट वाला तोरण, पांच नग भाजपा का झंडा, 25 मीटर पाम्पलेट वाला तोरण जप्ती की कार्यवाही की गई।
पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत श्रीमती गोमती मरकाम गोगपा से 100 नग टी शर्ट जप्त, भाजपा से 6 नग झंडा, दो नग पाम्पलेट वाला तोरण, चार नग पाम्पलेट एवं तोरण, गोगपा अंतर्गत वाहन क्र. सीजी 12 आर 5884 से 167 नग झंडा, 50 नग गमछा, दो हजार नग पाम्पलेट, श्री छत्रपाल से चार नग डीजे साउंड बाक्स, कांगे्रस अंतर्गत चार नग लाउडस्पीकर, दो नग बैटरी, एक नग एम्पलीफायर, ईतवार साय से तीन नग डीजे साउंड बाक्स, लाउडस्पीकर संचालक शेख अहमद से भाजपा का चुनाव प्रचार प्रसार करते दो नग लाउडस्पीकर, दो नग डीजे बाक्स, एक नग एम्पलीफायर, दो नग जनरेटर, एक नग मिक्सर, एक नग स्टेपलाईजर जप्ती कार्यवाही की गई हेै।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!