कोरबा@M4S: जिले में संचालित स्कूल प्रबंधनों को छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की फिकर नहीं है।कुछ दिनों से ठंड काफी बढ़ गई है ।सुबह की सर्द हवा काफी जोरों से चल रही है और तापमान भी लगभग 9 डिग्री के आसपास पहुँच चुका है, फिर भी न तो स्कूल प्रबंधन और न ही जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग को इन छोटे छोटे बच्चों की चिंता है।इन छोटे बच्चों को स्कूल सुबह 7:30 तक पहुँचना रहता है। दूर दराज से आ रहे बच्चों को तो सुबह लगभग 6 बजे से तैयार होकर बस स्टेण्डों में बस का इंतजार करना पड़ता है। इतनी भारी ठंड में पालक अपने बच्चों को सुबह सुबह स्कूल भेजने को मजबूर हैं, और उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ रही भारी ठंड के कारण बच्चे सर्दी, बुखार, खांसी का शिकार भी हो रहे। जिसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को होने के बाद भी स्कूल का समय मे कोई बदलाव नही कर रहे हैं और न ही जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग को छोटे छोटे बच्चों की चिंता है। अभिभावकों को कहना है कि स्कूल प्रबंधन छोटे बच्चों का सुबह स्कूल का समय बदलाव करना चाहिए। एक तो इन दिनों स्कूलों में बच्चों का टेस्ट एग्जाम चल रहा है और बच्चे ठंड के कारण बीमार हो रहे हैं, इसमें अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजे या उन्हें घर मे रखें, इसे लेकर काफी चिंतित हैं।