सोनिया-राजीव ने मुझे आदिवासी माना, भूपेश जी नहीं मानते: जोगी

- Advertisement -

रायपुर (एजेंसी) जोगी की जाति मामले में आदिम जाति विभाग की हाईपावर जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद पूर्व सीएम अजीत जोगी ने प्रेस कॉंफ्रेंस करते हुए कहा कि जांच कमेटी की ओर से मुझे विधिवत रूप से आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ है. भूपेश हाईपावर जांच कमेटी ने फैसला दिया है कि मैं आदिवासी नहीं हूं. ये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कमेटी थी. उनके इच्छानुसार आदेश पर साइन किया गया है. अजित जोगी ने CM बघेल पर निशाना साधते हुए कहा- सोनिया-राजीव ने मुझे आदिवासी माना, भूपेश जी नहीं मानते।

कलेक्टर रहते कोई सवाल नहीं उठाया गया. 9 अगस्त को आदिवासी दिवस के दिन सीएम भूपेश ने कहा था कि एक महीने के अंदर जोगी जाति का फैसला कर दिया जाएगा. मोहन मरकाम ने भी कह दिया था कि अजीत जोगी आदिवासी नहीं है. इसकी घोषणा पहले हो चुकी है. अब भूपेश हाईपावर जांच कमेटी ने जारी किया है. बता दें कि आदिम जाति विभाग की हाईपावर जांच कमेटी ने रिपोर्ट जारी किया है जिसमें अजीत जोगी को ‘आदिवासी’ नहीं माना गया है.

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!