सेट उत्तीर्ण छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफ़ेसर भर्ती परीक्षा में शामिल होने लगाई गुहार

- Advertisement -

शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन,फॉर्म भरने का अवसर दिए जाने किया अनुरोध
कोरबा@M4S:सेट-2019 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए तकरीबन 2500 विद्यार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कल रायपुर में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के कार्यालय में व उनके निवास स्थान खरसिया में जाकर असिस्टेन्ट प्रोफेसर भर्ती की लंबित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दिए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही छात्रों ने पीएससी चेयरमैन टामन सोनवानी तथा शिक्षा सचिव से भी मुलाक़ात की और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि व्यापम द्वारा 8 सित बर 2019 को सेट परीक्षा आयोजित की गयी थी जिसमें राज्य के लगभग 43 हज़ार विद्यार्थी स िमलित हुए थे,किंतु व्यापम द्वारा परिणाम घोषित करने में अतिशय विल ब करते हुए इसे 24 जून 2020 को घोषित किया गया।इस बीच फॉर्म न भर पाने की वजह से हज़ारों छात्र अब असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में स िमलित नहीं हो पा रहे हैं। छात्रों ने बताया कि बहुप्रतीक्षित असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती हेतु वेकैंसी 5 वर्ष बाद आयी है और ऐसे में सेट क्वालिफाई होने के बाद भी परीक्षा में शामिल होने का अवसर नहीं दिया जाना राज्य के छात्रों के साथ घोर अन्याय है । सेट परीक्षा में सिर्फ राज्य के मूलनिवासी छात्र स िमलित होते हैं और वे केवल उसी राज्य की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती हेतु पात्र होते हैं, अत: अपने ही राज्य में अवसरों से वंचित होना दुर्भाग्यपूर्ण है।अनुमति दिए जाने से विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा प्रदर्शित करने का समुचित अवसर मिलेगा और योग्य परीक्षार्थियों का दायरा बढ़ने से असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए बेहतर और काबिल उ मीदवारों का चयन किया जा सकेगा। छात्रों ने उ मीद जताई है कि शासन द्वारा उनके अनुरोध को स्वीकार कर उन्हें पुन: फॉर्म भरने का अवसर दिया जाएगा। पुन: फार्म न भरे जाने के कारण प्रदेश के साथ-साथ जिले के अ यर्थी भी बेरो

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!