‘सुशांत की वजह से रोल के लिए भरी थी हामी’, ‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम बोले एक्टर सानंद वर्मा

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):सुशांत सिंह राजपूत संग के निधन ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था। सुशांत के फैंस आज भी उनकी याद में तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इस बीच फिल्म छिछोरे में सुशांत संग स्क्रीन शेयर कर चुके एक्टर सानंद वर्मा ने बताया कि वह सुशांत के कारण ही टीवी एक्टर बने।

सुशांत सुसाइड मामले में सानंद ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि सुशांत सुसाइड कर सकते हैं। वह एक फाइटर थे। जो छोटी-सी जगह से बड़े सपने लेकर आए थे। उन्होंने अपनी लाइफ में शानदार प्रदर्शन किया।’

सानंद ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में बहुत अच्छा काम किया है। उनकी रहस्यमयी मौत में एक अनजाना पहलू है, जिसकी जांच होनी चाहिए।’
सानंद ने बताया कि सुशांत उनके लिए प्रेरणा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि छोटे पर्दे के एक्टर के साथ इंडस्ट्री में अलग तरह से बर्ताव किया जाता है। लेकिन मैंने सुशांत को टीवी से फिल्मों तक में सफल होते हुए देखा।

सानंद ने कहा, ‘मैंने सुशांत सिंह राजपूत की वजह से भाबी जी घर पर हैं’ में सक्सेना जी के रोल के लिए हामी भरी थी। सुशांत ने साबित किया कि एक टेलीविजन अभिनेता भी एक बॉलीवुड फिल्म स्टार बन सकता है। इससे पहले मैं टीवी एक्टर के लेबल के डर से टेलीविजन असाइनमेंट नहीं ले रहा था। इसलिए मैंने विज्ञापन और फिल्में करना जारी रखा। लेकिन जब मैंने सुशांत को देखा, जो उस समय ‘पवित्र रिश्ता’ कर रहा था। फिर वह ‘काय पो छे’ के साथ एक बॉलीवुड एक्टर बन गया। मैंने सोचा कि अगर वह ऐसा कर सकता है तो मैं भी कर सकता हूं।’

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!