कोरबा@M4S:जिले में कबाड़ चोरों की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है। दुस्साहसिक ढंग से खदानों में धावा बोलकर चोरी की जा रही है। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने कबाड़ चोरों को गिरफ्तार किया है।
विगत 28 अगस्त को सुरक्षा उपनिरीक्षक गेवरा परियोजना धनाराम सूर्यवंशी ने चोरी की रिपोर्ट दीपका थाना में दर्ज कराई थी। चोरों ने गेवरा खदान लोवर कुसमुण्डा क्रमांक 01 व 03 में लगे आर्मड कॉपर केबल वायर 35 स्कावायर एमएम का 80 मीटर लगभग कीमती 92320 रूपये को पार कर दिया था।आरोपी राजपाल, हरीश कुमार, भरत, संजय नामक व्यक्तियों के द्वारा केबल काटकर चोरी की गई थी। ड्यूटी पर तैनात आपरेटर विजयपाल, परमेश्वर दादू आदि व्यक्तियों को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर केबल की चोरी की गई थी। रिपोर्ट में दीपका थाना में आरोपियों के खिलाफ धारा 447,379,294, 506, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । मामले की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को दी गई। आरोपी की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी संजय चौहान पिता ईतवार सिह 23 वर्ष निवासी जमनीमुडा स्कूल के पास थाना पाली ,भरत चौहान पिता दिसम्बर सिह 34 वर्ष , राजपाल चौहान पिता पिताम्बर चौहान18 वर्ष एवं हरीश चौहान पिता मनीराम चौहान 24 वर्ष निवासी हरीपखना को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ पर घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किया। चोरी गये कॉपर केबल वायर एवं घटना में प्रयुक्त 01 लोहे का कुल्हाड़ी को बरामद किया गया।
सुरक्षा कर्मियों को धमकाकर केबल चुराने वाले पकड़ाए
- Advertisement -