कोरबा@M4S: जिला दिन प्रति दिन नाग लोग बनता जा रहा है। आए दिन जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सांपो से जुड़ी खबरें आती रहती हैं।अब तक तो घर, गाड़ी, कारखाना और जिले के अलग अलग विभागों में सांप निकलने की जानकारी मिलते रहती थी पर इस बार एक सुपर मार्केट में सांप निकलने से खलबली मची रही।
रवि शंकर नगर के समीप ही सुपर मार्केट में उस समय खलबली मच गई जब ग्राहकों ने देखा की सामान के बीच में एक सांप छुप कर बैठा हैं ।फिर क्या लोग डरे सहमे वहां से भाग खड़े हुए और सुपर मार्केट के संचालक को बताया। जिसके बाद सुपर मार्केट के संचालक शुभम पांडे ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी। जिसके फौरन बाद पहुंच कर रेस्क्यू चालू किया। सामान के बीच बैठे सांप को बाहर निकालने के लिए सामान को हटाया जा रहा था ,तभी सांप ने छलांग लगा दी और भागने का प्रयास किया।सांप भागने में असफल हुआ और पकड़ा गया।जितेन्द्र सारथी ने बताया यह 5 फीट का धमना सांप है जो की जहरीला नहीं होता पर इसकी लम्बाई के कारण अक्सर लोग इसको देख कर डर जाते हैं ।फिर सांप को बोरी में सुरक्षित रखा गया तब जाकर सभी ने राहत महसूस किया और रेस्क्यू टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।