कोरबा@M4S:जिले में संचालित सघन वृक्षारोपण महाअभियान के तहत कुंदन कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा ने शासकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर एवं शासकीय बालिका छात्रावास परिसर सेन्द्रीपाली (करतला) में पौधारोपण कर छात्राओं एवं कर्मचारी अधिकारियों को पौधरोपण एवं पौधा संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया।
किरण कौषल कलेक्टर कोरबा के निर्देषन में जिले में सघन वृक्षारोपण महाअभियान सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत वनविभाग, महत्मा गांधी नरेगा, रेषम विभाग,जल संसाधन विभाग,उघानिकी विभाग,कृषि विभाग,षिक्षा विभाग आदि विभागों एवं सार्वजनिक उपक्रमों के द्वारा लगभग 10 लाख पौधो का पौधरोपण किया जा रहा है। इसी श्रंृखला में श्री कुमार बुधवार को जनपद पंचायत करतला के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर सेन्द्रीपाली पहुचें जहां पर उन्होनें आवंला एवं नीबू के पौधों का रोपण किया। उनके साथ ही श्री गुरूनाथन वनमण्डल अधिकारी कोरबा, कर्मचारी /अधिकारी, एवं छात्राओं ने 200 पौधे लगाये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ने छात्राओं को पौधों की सुरक्षा एवं बचाव करने के लिये प्रेरित किया।
सीईओ ने ग्राम पंचायत रामपुर में वन विभाग कोरबा द्वारा सड़क किनारे कराये गये पौधरोपण का अवलोकन किया तथा ग्रामीणों से पौधों की सुरक्षा एवं बचाव करने की बात कही । श्री कुमार ने कहा कि पौधो के बचाव एवं सुरक्षा करने से ग्रामीणों को जहंा रोजगार मिलेगा वही दूसरी ओर ये पौधे वृक्ष बनकर मीठे फल एवं छाया भी देगें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं वनमण्डल अधिकारी कोरबा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से वन विभाग द्वारा ग्राम नोनबिर्रा में तैयार की गई नर्सरी का निरीक्षण भी किया तथा उन्होनें वन विभाग द्वारा संचालित निषुल्क पौधा वितरण घर पहुॅच सेवा के तहत ग्रामीणों को फलदार एवं औषधीय पौधे निःशुल्क वितरित किये एवं पौधो को सहेजने का संदेश दिया।
सी.ई.ओ. ने पौधरोपण कर छात्राओं को किया प्रेरित सी.ई.ओ. एवं डीएफओ ने किये निःशुल्क पौधे वितरण
- Advertisement -