कोरबा@m4s: एसईसीएल सराईपाली परियोजना के ठेका कामगारों को एचपीसी दर पर मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। सीजीएम कार्यालय कोरबा में हुई सकारात्मक बैठक में संबंधित ठेका कंपनी को प्रबंधन ने आदेशित किया है।
सराईपाली खदान के ठेका कामगारों के संबंध में बैठक हुई। विगत दिनों ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ग्राम बुड़बुड़ इकाई समिति के नेतृत्व में रैली निकालकर सबएरिया मैनेजर दफ्तर का घेराव किया गया था। जिस पर एसईसीएल कोरबा प्रबंधन द्वारा मंगलवार को ऊजार्धानी संगठन, स्टार एक्स कंपनी प्रबंधन और एसईसीएल कोरबा सीजीएम की उपस्थिति में बैठक हुई। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि सीजीएम ने स्टार एक्स कंपनी के अधिकारी को आदेश जारी करते हुए कहा कि ठेका कामगार मजदूरों के एचपीसी रेट को लागू किया जाए। स्टार एक्स कंपनी प्रबंधन ने समर्थन करते हुए एचपीसी रेट को 1 दिसंबर से लागू करने आश्वस्त किया है।बैठक में संगठन की ओर से तिरिथ राम, केशव, चंदन सिंह बंजारा, गजेंद्र सिंह ठाकुर, संतोष चौहान, दीपक यादव, अशोक देवांगन, सीताराम बंजारा सहित अन्य उपस्थित थे।
सीजीएम ने कहा एचपीसी दर पर करना होगा मजदूरी भुगतान
- Advertisement -