सीईओ ने मनरेगा के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण कलस्टर गतिविधि और मीटिंग में शामिल हुए सीईओ

- Advertisement -

कोरबा@M4S: जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर ने बुधवार को जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत नवागांवकला में महात्मा गांधी नरेगा से बनाये जा रहे डबरी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तकनीकी सहायक को डबरी में गुणवत्तापूर्ण इनलेट, सिल्ट टेप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा की क्लस्टर मीटिंग तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन की क्लस्टर गतिविधियों का अवलोकन कर स्व सहायता समूह को उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए।


ग्राम पंचायत नवागांवकला पहुंचे श्री कंवर ने वनअधिकार पत्रधारी बंधन साय की भूमि में मनरेगा से बनाए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और तकनीकी सहायक को डबरी में बाहर से सिल्ट जमा ना हो पाए इसके लिए गुणवत्तापूर्ण सिल्ट टेप बनाने निर्देशित किया। धवईपुर में जननी महिला क्लस्टर संगठन की बैठक में शामिल हुए सीईओ ने क्लस्टर लेवल पर समूह की आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने समूहों द्वारा अचार, साबुन, डिटर्जेंट निर्माण, मसाला,अगरबत्ती, फिनाइल हैंडवाश आदि का उत्पादन बढ़ाकर ज्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। सीईओ ने निर्देश दिए कि क्लस्टर लेवल पर उत्पादों की पैकेजिंग एवं ब्रांडिंग की जाए ताकि समूह उत्पाद बाजार की प्रतिस्पर्धा में आगे रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि समूह द्वारा गुणवत्तापूर्ण उत्पादन क्षमता बढ़ाई जाए और समुह उत्पादों को स्कूल, आश्रम, छात्रावास आदि में क्लस्टर के माध्यम से सप्लाई किया जाए, ताकि समूह को आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटघोरा वीके राठौर, डीपीएम एनआरएलएम चिराग ठक्कर, एपीओ मनरेगा संदीप डिक्सेना एवं संतोष राठौर एनआरएम विशेषज्ञ आदि उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!