सिंघाली भू-धसान की घटना  एसईसीएल की लापरवाही का नतीजा : माकपा

- Advertisement -

कोरबा@M4S: एसईसीएल सिंघाली  परियोजना अंतर्गत कोयला खदान में डि-पिल्लरिंग के कारण सिंघली  के आस पास  हुए भू-धसान से प्रभावित ग्रामीणों और किसानों को उनको हो रही  नुकसान का उचित मुआवजा देने के साथ बिना ग्रामीणों के जानकारी और सहमति के बिना और सुरक्षा की व्यवस्था किये बिना जमीन के नीचे काम कराने वाले अधिकारियों पर एफआईआर की मांग मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और छत्तीसगढ़ किसान सभा ने की है।

आज यहां जारी संयुक्त बयान में माकपा जिला सचिव प्रशांत झा और छत्तीसगढ़ किसान सभा के जवाहर सिंह कंवर ने संयुक्त बयान जारी कर  बताया कि कोयला खदान की डि-पिल्लरिंग के कारण सिंघाली बस्ती के अस पास गांव के अंदर और अन्य जगहों में घर एवं कृषि योग्य भूमि और टिकरा  भू-धसान के कारण  प्रभावित हो रहा है दरारें इतनी गहरी है कि वह पूरी तरह कुंवा का आकार ले चुकी है जान माल के नुकसान के भय से आस पास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

 माकपा और किसान सभा का प्रतिनिधि मंडल  ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल में माकपा के जिला सचिव प्रशांत झा किसान सभा के जवाहर सिंह कंवर शामिल थे।
किसान सभा के नेता जवाहर सिंह कंवर ने कहा की भू धसान के कारण गांव में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस आशंका से गांववासियों में भय का माहौल व्याप्त हैं।

माकपा नेता प्रशांत झा ने कि कहा की एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है सुराकछार बस्ती,मड़वाढोढा सिंघाली में इसके पूर्व भी भूधसान की घटना हुई लेकिन एसईसीएल के अधिकारियों को  कोयला निकलने के सिवा आम जनता ग्रामीणों की जानमाल और सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है

 माकपा और किसान सभा जिला प्रशासन से जांच कर एसईसीएल के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करेगी
 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने एसईसीएल के अधिकारियों पर आरोप लगाया की भू-धसान को रोकने के लिए  प्रबंधन कोई ठोस कार्यनीति नहीं बना रही है जिसके कारण कई जगहों पे इस तरह की घटना हो रही है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और कई बार ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच मारपिट की घटना भी सामने आ रही है
परिणामस्वरूप भू-धसान की समस्या और ज्यादा गंभीर हो गई है

गौरतलब है कि माकपा ने इस मुद्दे पर पहले भी प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराया था  माकपा और किसान सभा लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए  भू धसान से प्रभावित सभी गांव के ग्रामीणों को एकजुट कर बड़ी आंदोलन करेगा

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!