साढ़े पांच घंटे  तक चली त्रिपक्षीय वार्ता:सकरात्मक वार्ता और  एसईसीएल सीएमडी के साथ बैठक के आश्वसन के बाद कल से होने वाली आंदोलन स्थगित

- Advertisement -

रिपोर्ट:मनहरण साहू
कोरबा@M4S:गेवरा और दीपका खदान में 1 जुलाई से एक सप्ताह के लिए खदान बन्द आंदोलन पर  एसईसीएल मुख्यालय के अधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ सकरात्मक त्रिपक्षीय वार्ता में कुछ  महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति और एक सप्ताह में सीएमडी के साथ बैठक के आश्वसन के बाद  कल से होने वाली आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है ।
सीएमडी के साथ वार्ता के आधार पर आगामी आंदोलन पर विचार किया जायेगा ।
एरिया स्तर पर पुनर्वास समिति के गठन, भूविस्थापितो को सोसाइटी के माध्यम से ठेका कार्य ,भुविस्थापित कामगारो के सामाजिक सुरक्षा के साथ प्राथमिकता के साथ रोजगार उपलब्ध करने , रोजगार मेला का आयोजन कर ने , कौशल उन्नयन हेतु ट्रेनिंग , रोजगार मुआवजा बसाहट के मामले में एक माह में निराकरण , नया अधिग्रहण कानून का लाभ देने, लीज अवधि समाप्त होने पर किसानों को जमीन वापसी , कोल बेयरिंग एक्ट में संशोधन के प्रसताव भेजने आंशिक अधिग्रहण पर रोक लगाने हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने सहित सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा में सहमति बनने तथा इन विषयों पर एक सप्ताह में सीएमडी के साथ बैठक का आश्वासन के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया । सीएमडी बैठक के आधार पर अगली आंदोलन की रणिनीति पर योजना बनाई जाएगी ।

बैठक में शामिल एसईसीएल की ओर से बिलासपुर मुख्यालय से देशकर और संतोषी गेवरा दीपका के महाप्रबंधक एसके मोहंती पी रंजन शाह और समस्त एसईसीएल प्रभारी अधिकारी दीपिका तहसीलदार शशि भूषण सोनी संगठन  की ओर से अध्यक्ष सपुरन कुलदीप गजेंद्र सिंह ठाकुर श्यामू जयसवाल ललित  महिलांगे  कुलदीप सिंह राठौर रविंद्र जगत संतोष दास महंत प्रकाश कोराम दीपक श्याम विजय श्याम रामकुमार संतोष राठौर दसरथ बिंझवार महेत्रीन बाई बुधवारा बाई रुद्र दास महंत दिलहरन महंत विजयपाल सिंह मनीराम भारती नरेश टंडन भुजबल अंनसुईया राठौर तीज कुंवर कमलेश बाई अनेकों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!