सायबर सेल की मदद से हजारों का सामान बरामद

- Advertisement -

कोरबा @m4s: कटघोरा निवासी किशोर केबल की सुपुत्री कु. ट्वींकल लखनपाल जो केंद्रीय विद्यालय, एनटीपीसी दर्री में कक्षा 12 वी में अध्ययनरत है। स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान अपने पास रखे 3 नग मोबाईल, 01 डीएसएलआर कैमरा, 5000 रुपये नगद एवं एटीएम कार्ड को ब्लेक कलर के एक्टिवा गाड़ी के डिग्गी में रखकर स्कूल चले गए। कार्यक्रम बाद बच्ची वापस आये तो गाड़ी में समान नहीं मिला। जबकि बच्चे अपनी मोबाइल, कैमरा, बेग आदि समान उसके activa black कलर गाड़ी मे उसकी सहेली द्वारा पास ही मे खड़े activa मे गलती से दूसरे बच्चे के गाड़ी की डिग्गी मे रख दिये थे जिसे सायबर सेल के माध्यम से मोबाईल नंबर ka लोकेसशन लेकर थाना दर्री में पदस्थ आरक्षक ओमप्रकाश निराला के सहयोग से 1 घंटे के अंदर समस्त सामान सकुशल बरामद किया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक के हाथों से मोबाईल, कैमरा, पर्स एवम अन्य सामान वापिस किया गया। अपने गुमे हुए सामान को मिलने पर पोलीस को बहुत बहुत बधाई दी गई

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!