कोरबा@M4S: कटघोरा वन मंडल पसान वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम तनेरा, जलके क्षेत्र में हाथियों के दल विगत महीनों से विचरण कर रहा है। जिसके कारण आए दिन हाथियों द्वारा किसानों की फसलों को रौदते हुए मकानों को तोड़ा जा रहा है ।साथ ही घर में बधे बैल बकरियों को पैरों से कुचल कर मार दिया जा रहा है। इस तरह की घटना लगातार हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हो रही है। जिसके कारण ग्रामीण जान बचाकर शासकीय समुदायिक भवन व स्कूल आंगनबाड़ी में शरण लेने को मजबूर हैं। ग्रामीण धनु राम पंडो ने बताया कि हाथियों के आतंक से ग्रामीण सालों से पीडि़त है ।कुछ दिनों के लि राहत मिलती है ।उसके बाद हर शाम हाथियों का भय बना रहता है। अब तक कई घरों को तोड़ा जा चुका है ।1 माह पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा आए हुए थे जिन्हें ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताई थी। जिस पर उन्होंने सभी पंडो परिवार के लोगों को बड़ी टार्च देने एवं 25 लाख का समुदायिक भवन निर्माण कराने की बात कही है।