सागर घाटगे, गजेंद्र चौहान, पराग गांगुली, आशीष सिंह यादव, अर्जुन मल्होत्रा (बालक वर्ग) तथा सुरभि मोदी आर. देवांशी, सुष्मिता सोम, विनिशा सिहानी (बालिका वर्ग) विजेता बने

- Advertisement -

रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर द्वारा दिनांक 10 से 11 नवंबर 2018 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में आयोजित “द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2018″सम्पन्न हुयी। उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अजय टंडन जी थे | कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सी आई ए (उप महाप्रबंधक) मोहन सी सैमुएल ने किया तथा विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ वेटरन टेबल टेनिस समिति के अध्यक्ष श्री विमल नायर थे| मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री विनय बैसवाड़े, छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तकनीकी समिति चेयरमेन श्री एच.के. ओबेराय एवं मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर श्री प्रदीप जोशी थे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री प्रेमराज जाचक ने किया।

द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य रेंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के परिणाम निम्नानुसार है:-

पुरुष वर्ग:- विजेता – सागर घाटगे (रायपुर), उपविजेता – अभिषेक राज (रायपुर), 4- 3
महिला वर्ग:- विजेता – सुरभि मोदी (रायपुर), उपविजेता – पायल हंसापुरी (बिलासपुर) 4-1
युथ बालक वर्ग :- विजेता – गजेंद्र चौहान (रायपुर), उपविजेता – ऋषभ नागवानी (रायपुर) 4-0
युथ बालिका वर्ग :- विजेता – आर. देवांशी (बिलासपुर), उपविजेता – तुहिना बेनर्जी (बिलासपुर) 4-1
जुनियर बालक वर्ग:- विजेता – पराग गांगुली (बिलासपुर) , उपविजेता – राजीव साहू (रायपुर) 4-3
जुनियर बालिका वर्ग:- विजेता- आर. देवांशी (बिलासपुर), उपविजेता- सुष्मिता सोम (बिलासपुर) 4 – 3
सब जुनियर बालक वर्ग :- विजेता – आशीष सिंह यादव (रायगढ़), उपविजेता- ओम गौतम (बिलासपुर) 3-2
सब जुनियर बालिका वर्ग:- विजेता – सुष्मिता सोम (बिलासपुर), उपविजेता- सुरभि रायदास (दुर्ग) 3-1
कैडेट बालक वर्ग :- विजेता – अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर), उपविजेता- एंड्र्यू (रायपुर) 3-2
कैडेट बालिका वर्ग :- विजेता – विनिशा सिहानी (रायपुर), उपविजेता- अनुग्रह (धमतरी) 3-1
प्रतियोगिता में उदीयमान खिलाड़ी का विशेष पुरस्कार बालक वर्ग में रायपुर के करण मल्होत्रा तथा बालिका वर्ग में रायपुर की कु. चहक कटारिया को प्रदान किया गया । प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर श्री प्रदीप जोशी, सहायक मुख्य निर्णायक शिशिर गुप्ता एवं श्री अभिनव शर्मा थे।

ये जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने दी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!