साइबर अपराध पर अंकुश लगाने की कवायद पुलिस हुई हाईटेक

- Advertisement -

साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर सेमीनार आयोजित
कोरबा@M4S:कोरबा जिला पुलिस महकमा अपराध के हाईटेक तरीकों की तकनीकी जानकारियां सीख रहा है। इसे लेकर शनिवार को जहां कटघोरा थाना के पीछे गोकुलधाम में साइबर अपराध जांच कार्यशाला आयोजित की गई थी, वहीं रविवार को जिला मुख्यालय में यह सेमीनार आयोजित किया गया। जिसमें अपराध के हाईटेक होते तरीकों और हाईटेक अपराधियों से निपट कर इस तरह के अपराधों में कमी लाने के लिए थानेदारों व स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस अधीक्षक सहित राजपत्रित अधिकारियों एवं थानेदारों ने साइबर तकनीकों से रूबरू होकर बारीकियों को जाना।
पुणे महाराष्ट्र से आए साफ्टवेयर इंजीनियरों सुमेद पाल व जगदीश शर्मा ने एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कई पहलुओं से अवगत कराया। जिला सहित प्रदेश भर में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। परंपरागत तरीकों के अलावा अब चोरों ने हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है और साइबर अपराध बढऩे से कई बार जांच में पुलिस को काफी दिक्कतें भी उठानी पड़ती है। ऐसी समस्या को हल करने के लिए खासकर पुलिस विभाग के लिए एक ऐसा साफ्टवेयर लाया गया है जो साइबर अपराध पर नियंत्रण में विशेष सहयोगी होगा। इस साफ्टवेयर की बारीकियों को समझने के साथ ही साइबर अपराध होने पर उसकी विवेचना, कॉल डिटेल निकालने व अध्ययन करने के तरीके आदि को भी समझा गया। कार्यशाला में उपस्थित पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस विभाग के लिए यह साफ्टवेयर काफी उपयोगी साबित होगा। प्रशिक्षण में एसडीओपी संदीप मित्तल, डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे सहित कोरबा अनुभाग के सभी थाना व चौकी के प्रभारी एवं स्टाफ उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!