सांसद आदर्श ग्राम के रूप में ग्राम कोरकोमा चयनित

- Advertisement -
कोरबा@M4S: सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत लोकसभा सांसद डाॅ. बंशीलाल महतो द्वारा विकासखंड कोरबा के ग्राम पंचायत कोरकोमा का चयन किया गया है।  गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को सांसद डाॅ. बंशीलाल महतो के मुख्य आतिथ्य में ग्राम कोरकोमा में आयोजित समारोह में सांसद डाॅं. महतो ने कोरकोमा को सांसद आदर्श ग्राम बनाये जाने की घोषणा की। सांसद डाॅ. महतो ने कोरकोमा को पूर्ण आदर्श ग्राम बनाने के लिए ग्रामवासियों को आगे आकर सक्रिय सहयोग करने को कहा। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कोरकोमा को आदर्श ग्राम बनाने के लिए कार्ययोजना निर्धारित करने को कहा। सांसद डाॅ. बंशीलाल महतो ने पूर्ण स्वच्छ ग्राम, नशा मुक्त ग्राम, पूर्ण साक्षर ग्राम बनाते हुए राज्य में अग्रणी एवं विकसित ग्राम के रूप में कोरकोमा का विकास करने को कहा। 
          इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सांसद आदर्श ग्राम योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम विकास योजना, विभागीय कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। जनपद पंचायत अध्यक्ष कोरबा श्रीमती रेणुका राठिया, वरिष्ठ नागरिक रत्थूसिंह राठिया एवं गांव के नागरिक श्री सोनी ने गांव के सर्वांगीण विकास के संबंध में अपने सुझाव दिये। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोरकोमा की सरपंच विमला देवी राठिया, वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टिकेश्वर राठिया सहित जनप्रतिनिधि, सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे, कार्यपालन अभियंता पीएचई चन्द्रा, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन शुक्ला, महिला बाल विकास अधिकारी आदित्य शर्मा, जिला खाद्य अधिकारी एच.मसीह, डीडीए कृषि कंवर, सीईओ जनपद पंचायत डाॅं. अराध्या कमार, कार्यपालन अभियंता सीएसईबी वितरण रंजीत कुमार, अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता सतीश प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!