कोरबा@M4S: हरदीबाजार के दर्राखांचा इलाके में एक सांड लोगों के साथ-साथ जानवरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। उसकी हरकतों से अंचल के कई लोग घायल हो चुके हैं, वहीं इलाके में भय बना हुआ है। समस्या का हल कैसे निकले लोग इसे लेकर चिंतित हैं। हरदीबाजार के पास इस तरह की समस्या लोग झेल रहे हैं। बताया गया कि सुबह से रात तक कभी भी उसकी हरकत शुरू हो जाती है। इस दौरान राहगीरों से लेकर दुपहिया सवार लोग सांड के निशाने पर होते हैं। इस दौरान वह नजर आता है तो लोगों को आनन फानन में रास्ता बदलना पड़ता है। ऐसा नहीं करने पर हादसे की पूरी आशंका होती है। यही नहीं लोगों के पालतु पशुओं पर भी उसका हमला हो रहा है। ऐसे में दो-तीन के पैर टूट चुके हैं, यह उनके लिए आर्थिक भार हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या काफी समय से यहां पर कायम है। इसके चलते दिक्कतें बढ़ती जा रही है। लोगों ने सांड को यहां से कहीं और भेजने का इंतजाम किया लेकिन नाकाम रहे। अन्य मामलों में सामान्य कोशिशों से रेस्क्यू का काम हो जाता है, लेकिन यहां मसला बड़े जानवर और उसके उग्र स्वभाव का है। इसलिए कोई भी आगे आने की हिम्मत नहीं कर रहा है।