सर्प लोक बना कोरबा, 800 से ज्यादा स्नेक किए गए रेस्क्यू

- Advertisement -

कोरबा@M4S: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले को अगर नागलोक कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। क्योंकि साल 2022 में यहाँ कुल 800 से ज्यादा जहरीले सांप को रेस्क्यू किया गया। कोरबा में सबसे ज्यादा सांप पाए जाते। यही कारण है कि कोरबा को कोबरा का गढ़ कहा जाने लगा है।


कोरबा अब जहरीले सांपों के लिए सबसे सुरक्षित रहवास बनता जा रहा है। कोबरा, रेट स्नैक, करैत और पायथन जैसे सांप बीते एक साल में करीब 800 बार रेस्क्यू किए गए। सांपों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट में ये देखने की कोशिश की गई है कि कौन-कौन सी प्रजाति के सांप कब व किन क्षेत्रों से रेस्क्यू किए गए थे। इसके लिए युवाओं की टीम वन विभाग के साथ काम कर रही है। रिपोर्ट की मुताबिक रेट स्नेक 301, स्पेक्टबल,कोबरा 184, इंडियन पायथान 79, सामान्य करैत 69, जलसांप 51, वुल्फ स्नैक 39, बैंडेड, करैत 34, सेंड बोआ 24, कुकरी 17, लिजर्ड 14 और ट्री स्नेक 2 रेस्क्यू किए गए हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!