कोरबा@M4S: कोरबा का थाना बांगो ग्रामीण इलाकों से घिरा हुआ है। जहाँ थाना बांगो में तैनात बांगो कोबरा 1 तथा डायल 112 ग्रामीणों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बांगो में तैनात डायल 112 में तैनात आरक्षको की कर्तव्यनिष्ठा देखने को मिलती रहती है। विषम परिस्थिति के बाद भी वे गर्भवती बीमार व अन्य हादसों में पीडि़तों को तत्काल अस्पताल पहुंचाते हैं। एक बार फिर सर्पदंश पीडि़ता को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचायी है।
आज सेंट्रलाइज कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से मेडिकल इमरजेंसी की सूचना मिली थी। जिस पर बांगो कोबरा 1 की टीम सूचना मिलते ही तत्काल रवाना हुई,जहाँ जिला मुख्यालय से करीबन 80 किलोमीटर सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम डांगीआमा शिवपुर डायल 112 की टीम पहुँची। जहाँ मौके से 112 की टीम द्वारा कालर से संपर्क किया गया तो वस्तुस्थिति ऐसी रही कि 112 का घटना पर पहुंच पाना संभव नहीं था। दरअसल कालर ने जानकारी दी कि घटना स्थल तक पहुंचने से पहले नाले को पार करना होगा जिसमें पानी होने की वजह से डायल 112 वाहन का जाना संभव नहीं था। लिहाजा 112 में तैनात आरक्षक व टीम ने पैदल जाकर पीडि़त की मदद करने जज्बा जाहिर किया और एक किलोमीटर दुर्गम रास्ते व पानी प्रवाहित नाले को पार कर 65 वर्षीय पीडि़ता मानमती के घर पहुंचे। जहाँ पीडि़त महिला को जहरीले सांप ने काट लिया था।बुजुर्ग महिला घाट पर मूर्छित अवस्था में पड़ी थी, लिहाजा 112 में तैनात आरक्षक व ग्रामीणों की मदद से महिला को खाट सहित उठाकर डायल 112 तक लाया गया। जहाँ महिला को ऑक्सीजन की आवश्यकता महसूस होने लगी। लिहाजा रास्ते में 108 संजीवनी एक्सप्रेस की सहायता से पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ महिला का उपचार जारी है।
सर्पदंश पीडि़ता को डायल 112 के जवानों ने पहुंचाया अस्पताल
- Advertisement -