कोरबा@M4S: एसईसीएल एसईसीएल की कोयला खदानों से उत्पादन बढ़ाने जोर लगाया जा रहा है । इसे लेकर मुख्यालय के आला अफसर खदानों का लगातार जायजा ले रहे हैं। इस कड़ी में बुधवार को एसईसीएल सीएमडी ने सरायपली ओपन कास्ट का औचक निरीक्षण कर उत्पादन कार्यों का जायजा लिया।
बुधवार को एसईसीएल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रेम सागर मिश्रा द्वारा सरईपाली खदान का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान कोरबा एरिया के सीजीएम बिश्वनाथ सिंह एवं सरायपाली के सब एरिया मैनेजर सुरेंद्र सिंह चौहान द्वारा उनका स्वागत किया गया। सीएमडी सीधे खदान के व्यूप्वाइंट पर पहुंचे और खदान का निरीक्षण किया। उन्होंने खदान की व्यवस्थित स्थिति देखकर जीएम चौहान और श्री देवांगन खान प्रबंधक की प्रसंशा की। उत्पादन एवं उत्पादकता तथा सुरक्षा के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए । साथ ही सरायपाली टीम की तारीफ करते हुए कहा कि आप लोग उत्पादन लक्ष्य से आगे चल रहे हैं। इसी प्रकार कोयला पूर्ति कर देश की सेवा करते रहिए। आपको हमसे क्या सहयोग चाहिए वह बताइए। तब उचित मौका देखते हुए सरईपाली टीम के मुखिया एस एस चौहान ने सीएमडी से कहा कि सरायपाली के भू अर्जन के बदले रोजगार के कई प्रकरण मुख्यालय में लंबित हैै। उनका शीघ्र निराकरण कर भू दाताओं को नौकरी प्रदान करने के लिए अनुरोध किया गया ।सीएमडी ने शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया । इस दौरान एल बी देवांगन खान प्रबंधक, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी राजेश राय, क्षेत्रीय अमला अधिकारी सिविल सतीश कुमार , ललित कौरव, कार्मिक प्रबंधक कुमारेस मिस्त्री खान सुरक्षा अधिकारी , प्रदीप तिवारी सर्वे अधिकारी , डीके वर्मा स्टार एक्स कंपनी के साइट मैंनेजर , भानु प्रसाद जलतारे मौजूद रहे।