कोरबा@M4S:एसईसीएल कोरबा क्षेत्र अंतर्गत सराइपाली परियोजना के भूविस्थापितों की समस्याओ को लेकर ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के इकाई अध्यक्ष चन्दन सिंह बंजारा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमहाप्रबन्धक श्री बी के सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है ।
सौपे गए ज्ञापन में 5 सूत्रीय मांगों को सामने रखते हुए कहा गया है ग्राम बुड़बुड़ के विस्थापित होने वाले 462 परिवार को लाफा में पुनर्वास दिया गया है जो कि 13 किमी दूर जंगली इलाके में है और जहां पर श्मशान घाट था इसलिए कोई भी जाना नही चाहता है इसलिये पाली के 3 किमी नजदीकी स्थान में बसाहट दिया तथा चूंकि समस्त परिवार बसाहट लेना नही चाह रहा है इसलिए बसाहट के एवज में 20 लाख रुपये प्रदान किया जाए । चूंकि यहां पर 2007 में अर्जन किया गया था और उस समय छत्तीसगढ़ पुनर्वास नीति लागू थी जिसके कारण मुआवजा की राशि भी पुराने दर से दिया गया है अतः कोल इंडिया पालिसी लागू नही हो सकता इसलिए सभी खातेदारों को रोजगार दी जाए । रोजगार देने की प्रक्रिया में लेट लतीफी की जा रही है अतएव जब तक नौकरी नही लगता है नामांकित व्यक्तियों को एक कैटेगरी के दर से पेमेंट दिया जाए । कम हाइट और कम वजन बताकर अपात्र किये गए लोंगो को बिना शर्त रोजगार प्रदाय किया जाए । फंक्शनल डायरेक्टर्स के पूर्व में लिए गए निर्णय के आधार पर भुविस्थापितों को कोल ट्रंसपोर्टेशन सहित अन्य कार्यो के टेंडर में 20 प्रतिशत आरक्षित किया जाए इसी तरह से कोरबा क्षेत्र में भी 5 लाख तक का टेंडर भुविस्थापितों के लिए लागू किया जाए । गांव के महिला एवम युवा बेरोजगारों को कौशल प्रशिक्षण के साथ स्वरोजगार के लिए सी एस आर के तहत सहयोग दिया जाए ।