- Advertisement -
कोरबा@M4S:भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बालको ब्रांच और कोरबा जिला परिषद का सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में बाल्को ब्रांच के सचिव संतोष सिंह ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें भारत देश को युवाओं का देश को बताया गया और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को मिलकर आगे बढ़ाने की बात कही।
इस प्रतिवेदन पर सभी लोगों ने अपने विचार रखें और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को आगे बढ़ाने की बात कही गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सबसे पहले इस सम्मेलन में बालको ब्रांच को 5 भागों में विभाजित कर पार्टी को आगे बढ़ाने की बात कही गई। जिसमें बेलगड़ी बस्ती ब्रांच, परसाभाटा ब्रांच, नेहरूनगर ब्रांच, बाल्को टाउनशिप ब्रांच, भदरापारा ब्रांच में विभाजित किया गया। सभी ब्रांचों के नए सचिवों का चुनाव हुआ। जिसमें बेलगड़ी बस्ती ब्रांच के सचिव मनीष बरेठ, नेहरू नगर ब्रांच के सचिव अकरम खान, बाल्को टाउनशिप के सचिव धर्मेंद्र तिवारी, भद्रापारा के सचिव विजयलक्ष्मी चौहान और बालको ब्रांच के सचिव धर्मेंद्र सिंह चुने गए। अंत में सभी सचिवों ने ईमानदारी से काम करने और पार्टी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। सचिव एम एल रजक ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को कोरबा जिला में सभी को मिलकर मजबूत करने की बात कही। प्रतिवेदन पर सम्मेलन में आये हुए हरीनाथ सिंह, दीपेश मिश्रा, एन के दास, महेश बनाफर,आरपी वर्मा, सुनील सिंह सहित अन्य लोगों ने इतिहास को बताते हुए प्रतिवेदन के साथ पार्टी को कैसे मजबूत करना है इस पर विचार रखा गया। अंत में कोरबा जिला की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें कोरबा जिला परिषद के सचिव पवन कुमार वर्मा, सहायक सचिव आर पी मिश्रा, सहायक सचिव अनूप सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी को चुना गया।