समूहों को साथ लेकर स्वच्छता को दें अभियान का रूप

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कमला नेहरू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा चयनित गोदग्राम सोनपुरी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ ही दिवा शिविर का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के परिसर में उगी घास तथा कटीली झाडिय़ों की सफाई कर फलदार पौधे का रोपण किया।
स्वयंसेवक, प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र के विद्यार्थियों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाते हुए महाविद्यालय के स्वच्छता प्रभारी वायके तिवारी ने कहा कि स्वच्छता हमें ईश्वर के करीब ले जाती है। यदि हम अपने आसपास के परिसर को स्वच्छ बनाएं तथा अन्य समूह को भी साथ लेकर एक अभियान का रूप दे तो लोगों का व्यवहार अवश्य बदलेगा जिससे देश को स्वच्छ, स्वस्थ व सभ्य व निरोग की श्रेणी में पहुंचाया जा सकता है। स्वयंसेवकों ने आंगनबाड़ी केंद्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रधानमंत्री के आव्हान पर शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ किया। इससे पूर्व छात्रा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति द्विवेदी व विभागाध्यक्ष भूगोल अजय मिश्रा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया। प्राचार्य श्रीमती केजे कौर के निर्देशन में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोनपुरी में दीवारों पर स्वच्छता के प्रेरक नारे लिखे गए। आशीष शाह, गीता चक्रधारी, मनीष चंद्रा के नेतृत्व में दुकानदारों पंचराम पटेल, दीनदयाल सिंह तथा शंकर यादव को डस्टबिन दिया गया। शिविर में चेतन शर्मा, उपेंद्र यादव, शनिदेव, महेंद्र पाल, सत्यप्रकाश, राजेंद्र यादव, वत्सल सिंह, मोनिका जोशी, गीता चक्रधारी, प्रेरणा गायकवाड़, दुर्गा पटेल, प्लावी तिर्की आदि का सक्रिय योगदान रहा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!