कोरबा – समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर घमासान किस कदर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी ने अपने प्रदेश विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मानसिंह यादव को छोड़ कोरबा सीट से लखनलाल देवांगन को “बी” फॉर्म दे दिया। खास बात यह है कि शुक्रवार को पूरे लावलश्कर के साथ अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। इधर पार्टी की ओर से कोहड़िया निवासी लखनलाल देवांगन ने सपा से “बी” फॉर्म जमा कर अपने प्रत्याशी होने पर मुहर लगा दी है। बकौल मानसिंह यादव कोरबा में समाजवादी पार्टी का पूरा नेतृत्व उनके पास रहा है लेकिन इस व्यक्ति का पार्टी प्रवेश कब हुआ उनको मालूम नहीं है। वे पूरे मामले की राष्ट्रीय स्तर पर शिकायत करेंगे इसके बाद भी अगर सुनवाई नहीं होगी तो वे अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ देंगे। हालांकि अचानक सामने आए लखनलाल देवांगन को लेकर अब सियासी हलचल भी तेज हो गई है। चुनाव में अक्सर हमनाम प्रत्याशी खोज वोट काटने की राजनीति करते डमी कंडीडेट खड़ा कराने की परंपरा रही है। लेकिन जब वर्तमान संसदीय सचिव भाजपा के टिकट पर कटघोरा से चुनाव लड़ रहे तो फिर यहां सपा के लखनलाल किसके लिए चुनौती बनेंगे व चुनाव में उनकी दावेदारी कितना असर डालेगी यह अब मतदान के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।