सडक़ दुरुस्त करने व सीधी भर्ती से निजी कंपनियों में रोजगार की मांग युवा कांग्रेस ने एसईसीएल गेवरा-दीपका के खिलाफ खोला मोर्चा

- Advertisement -

कोरबा@M4S; युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में एसईसीएल के उदासीन रवैये को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें हरदीबाजार से दीपका बायपास की खराब स्थिति को सुधारने व एसईसीएल में नियोजित कंपनियों में खुली भर्ती आयोजित करने की मांग की गई है। अपर कलेक्टर को दिए गए पत्र में 7 दिवस के भीतर कार्यवाही न होने की की स्थिति में चक्काजाम कर कोल परिवहन रोकने की चेतावनी भी दी गई है।


मधुसूदन दास ने कहा कि वर्तमान में गेवरा-दीपका क्षेत्र में लापरवाही अपने चरम पर है। जियके चलते हरदीबाजार से लेकर दीपका बायपास की स्थिति बहुत ही ज्यादा जर्जर हो गई है। धूल का गुबार उड़ रहा है। बड़े-बड़े गड्ढे आमजनों का आना जाना मुश्किल कर रहे हैं। इसके अलावा प्राइवेट कंपनी में भर्ती के लिए भी सिफारिश की जुगत स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार की जुगत में बाधा बन रही है। इसके लिए भी खुली भर्ती का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को मौका मिल सके। युवा कांग्रेस ने मांग की है कि मामले को संज्ञान में लेकर एसईसीएल को निर्देशित किया जाए। हरदीबाजार दीपका बायपास की स्थिति ठीक करने के साथ प्राइवेट कंपनी में भर्ती हेतु खुली भर्ती आयोजित की जाए। सात दिवस के भीतर कार्यवाही न होने की दशा में दीपका -हरदीबाजार बायपास में चक्काजाम कर कोल परिवहन को रोका जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी एसईसीएल की होगी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस पूर्व जिला महासचिव जय किशन पटेल, जिला सचिव कमल किशोर चन्द्रा, बबलू मारवा, रोहन चौहान, राज देवांगन और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!