संघ को अपशब्द कहने से सांसद महतो का इंकार, कहा संचार क्रांति के युग मे कोई भी किसी की आवाज़ बदल देता है, पहले भी मंत्री मूणत की फर्जी सीडी बनी, बेटा है प्रत्याशी इसलिए कि जा रही छवि धूमिल, बढ़ते कद से घबराए विरोधी

- Advertisement -

कोरब@M4S:सांसद डॉ बंशीलाल महतो ने संघ को लेकर कहे अपशब्द से किनारा किया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को लेकर सांसद महतो ने साफ कहा है कि यह सब उनको बदनाम करने की साजिश की जा रही है। BJP ने उनके बेटे कोरबा विधानसभा से टिकट दी है इसलिए विरोधी उनकी व पार्टी की छवि ख़राब करने में जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि मैं बचपन से संघ से जुड़ा हुआ हूँ, बाल स्वयं सेवक रहा हूँ। संघ के सभी नेता व पदाधिकारी मेरे लिए आदरणीय है व मुझे भी संघ से पूरा सम्मान मिलता है। मेरे द्वारा कभी भी संघ को लेकर टिप्पणी नहीं कि गई है। पार्टी कार्यकर्ताओ के द्वारा मामले में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। इससे पहले भी मेंट्री राजेश मूणत की फर्जी सीडी बनी थी यह सब भी उन्ही लोगो की चाल है, जो चुनाव के वक्त ऐसे फर्जी वीडियो को सामने ला रहे है। संचार क्रांति के जमाने मे किसी के भी आवाज को बदल दिया जाता है। मुझे वीडियो क्व सम्बन्ध में जानकारी नहीं हैं लेकिन किसी को भी मैने अपशब्द नहीं कहा है। और क्या कहा सांसद ने देखिए वीडियो…


Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!