कोरबा@M4S:भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ( इंटक) के 5 वीं कन्वेशन का आयोजन प्रदेश की राजधानी रायपुर के होटल वी डब्ल्यू कैन्यन में आयोजित हुआ जिसमें कोरबा जिले के अध्यक्ष के पद पर श्यामू (खुशाल जायसवाल ) को नियुक्त किया गया है । इंटक के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय कुमार ने प्रदेश कार्यालय में श्यामू जायसवाल को नियुक्ति पत्र सौपते हुए आशा व्यक्त किया है कि उनकी जिलाध्यक्ष बनने से कोरबा जिले के मजदूर आंदोलन को गति मिलेगा ।
श्यामू जायसवाल हरदी बाजार के निवासी है तथा अपने छात्र जीवन से ही सामाजिक राजनैतिक आंदोलन से जुड़े हुए हैं । छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद उन्हें भारतीय राष्ट्रीय छात्र सन्गठन ( NSUI ) का प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी दी गयी थी उसके बाद उन्होंने युवा कांग्रेस के जिले और प्रदेश के कमेटियों में रहते हुए क्षेत्र के युवाओं की समस्याओं के लिए कई लड़ाइयां लड़ी । क्षेत्र के मजदूर आंदोलन से जुड़े लोंगो का मानना है कि श्यामू जायसवाल को इंटक जिलाध्यक्ष बनाये जाने से पूरे जिले के संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के आंदोलन को नई ऊंचाइयां मिलेगी । गौरतलब है कि भूविस्थापित परिवार से आने वाले श्यामू जायसवाल भूविस्थापित आंदोलन को खड़ा करने में उनकी महती भूमिका रही है । उन्होंने प्रदेश इंटक के द्वारा जिलाध्यक्ष के लिए जिम्मेदारी दिए जाने पर आभार व्यक्त किया है और कहा है कि कोरबा जिला आद्योगिक नगरी है और यहां के मजदूरों के शोषण के खिलाफ बेहतर टीम का निर्माण कर उनकी अधिकार दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा । कोयला खदान से प्रभावित ठेका कामगारों के सामाजिक सुरक्षा , न्यूनतम वेतन , मेडिकल सुविधा , आठ घण्टे काम , पी एफ जैसी बुनियादी अधिकारों को दिलाने पर विशेष पहल करेंगे ।