कोरबा@M4S:श्यामदास गुरुजी बने आटो संघ कोषाध्यक्ष
जिला ऑटो संघ कोरबा के कोषाध्यक्ष के लिए हुए उपचुनाव में श्यामदास गुरुजी निर्वाचित हुए हैं।
बता दें कि कोषाध्यक्ष रहे गोविंद दावड़ा का 17 सितंबर 2022 को आकस्मिक निधन हो जाने के कारण रिक्त हुए पद पर उप चुनाव के लिए आज 29 जनवरी को मतदान कराया गया। चुनाव अधिकारी विजय नायडू की देखरेख में निर्वाचन संपन्न हुआ । कोषाध्यक्ष पद के लिए श्यामदास गुरूजी, संजय झा, लक्ष्मण स्वामी उर्फ मामा तथा राजेश दावड़ा के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। टीपी नगर बाइपास मार्ग स्थित सर्वसमाज पूर्वांचल विकास समिति के भवन में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराया गया जिसमें 743 लोगो ने मतदान किया। मतगणना में 2 मत निरस्त हुए। श्यामदास को 402 मत प्राप्त हुए। संजय झा को 239,राजेश को 92, लक्ष्मण को मात्र 3 वोट प्राप्त हुए। निर्वाचन में ऑटो संघ के अध्यक्ष गिरजेश सिंह, उपाध्यक्ष
श्यामदास गुरुजी बने आटो संघ कोषाध्यक्ष जिला ऑटो संघ कोरबा के कोषाध्यक्ष के लिए हुए उपचुनाव में श्यामदास गुरुजी निर्वाचित हुए

- Advertisement -