शेयर बाजार ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 56700 व निफ्टी 16800 के पार, बजाज फाइनेंस में 9 फीसद की उछाल

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):शेयर बाजार में सावन जैसी हरियाली नजर आ रही है। सेंसेक्स 912 अंकों की उड़ान के साथ 56728 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफटी दोहरा शतक लगाकर 16893 के स्तर पर पहुंच गया है।

शेयर बाजार में रौनक और बढ़ गई है। लिवाली के दम पर सेंसेक्स 678 अंकों की उछाल के साथ 56495 के स्तर पर पहुंच गया है। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में क्रमश: 9 और 7 फीसद से अधिक उछाल है। वहीं, निफ्टी भी 178 अंकों की उड़ान के साथ 16820 के स्तर पर है।

Opening Bell: अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को बंपर उछाल के साथ बंद हुए तो इसका असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी आज यानी गुरुवार को बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  451.23 अंकों की उछाल के साथ 56267  के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने हरे निशान के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 525 अंकों की उछाल के साथ 56341 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में केवल 4 स्टॉक नेस्ले इंडिया,  एनटीपीसी, अल्ट्राटेक और सनफार्मा ही लाल निशान पर थे। वहीं निफ्टी भी 146 अंकों की छलांग के साथ 16787 के स्तर पर था। टाटा स्टील में 4 फीसद से ऊपर की बढ़त थी और बजाज फाइनेंस व बजाज फिनसर्व भी 3 फीसद से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

बता दें बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस 436.05 (1.37%) अंकों के उछाल के साथ 32,197.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक में 4.06% यानी 469.85 अंकों की बंपर उछाल दर्ज की गई। नैस्डैक  12,032.42 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी भी 102.56 (2.62%) उछल कर 4,023.61 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा

बुधवार का हाल: बैंक और आईटी में लिवाली से सेंसेक्स 548 अंक चढ़ा

यूरोपीय बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांकों में बुधवार को करीब एक प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और बैंक शेयरों की खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला और पिछले दो दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया।बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 547.83 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 55,816.32 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय इसने 584.6 अंक तक की बढ़त भी हासिल की थी।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 157.95 अंक यानी 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,641.80 अंक पर बंद हुआ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!